हाथ चबाया...पैर खा गया, जब खेत में किसान के सामने आ गया मगरमच्छ, जानें पूरी घटना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641868

हाथ चबाया...पैर खा गया, जब खेत में किसान के सामने आ गया मगरमच्छ, जानें पूरी घटना

Bihar News: बिहार के बगहा में नदी से भटककर रिहायशी इलाके में पहुंचे मगमच्छों मे किसान पर हमला कर दिया. इस हमले में मगमच्छ किसान के हाथ पैर खा गया.

मगरमच्छ का झुंड

बगहा: बगहा में नारायणी गंडक नदी से भटककर मगरमच्छ का झुंड तिरहुत नहर और हरहा नदी में पहुंच गया है. जिसके बाद इलाके के किसानों और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. आलम ये कि दिन में नहर और हरहा नदी किनारे धूप में मगरमच्छ साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं. दरअसल वाल्मीकि टाइगर रिजर्व किनारे गंडक नदी से पानी के रास्ते मगरमच्छ झुण्ड में नरवल बोरवल स्थित हरहा नदी गोईती में पहुंचे हैं. जहां कई बेज़ुबानों कों अपना निवाला बना लिया है, तो कई किसानों पर हमला कर उनके हाथ पैर चबा गए हैं. यही वजह है कि मगरमच्छ देखकर लोग डरे सहमे हुए अपने खेतों की ओर जाने से कतरा रहे हैं और वन विभाग प्रशासन से मगरमच्छों का समय रहते रेस्क्यू करने की मांग कर रहे हैं.

खात बात ये है कि ये मगरमच्छ कभी कभार रिहायशी इलाकों में भी प्रवेश कर जा रहे हैं. जिससे ग्रामीणों की चिंता और अधिक बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि भारत में चंबल नदी के बाद गंडक दूसरी बड़ी नदी और ठिकाना है जहां मगरमच्छ बड़ी संख्या में अधिवास क़र रहे हैं औक हर साल इनके प्रजन्न को लेकर वन विभाग WWF की ओर से संयुक्त की कवायद की जा रही है. लेकिन, अब इनकी संख्या में भारी इजाफा के बाद गंडक नदी से मगरमच्छ सहायक हरहा नदी समेत तिरहुत नहर में पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें- PM Modi: भागलपुर से किसानों को पीएम मोदी देंगे सौगात, सीएम नीतीश की मौजूदगी होगी खास

ये मगरमच्छ किसानों के पोखरा और डोभ तालाब में पहुंचकर मछलियों को खा रहे हैं. इतना ही नहीं सैकड़ों बकरों और गाय भैंस समेत कई किसानों पर हमला कर जख्मी कर चुके हैं. ऐसे में जरूरत है की वन विभाग औऱ प्रशासन कोई गंभीरता दिखाए और इन मगरमच्छों को पकड़कर सुरक्षित गंडक नदी में छोड़े ताकि किसी जान माल का नुकसान न हो.

इनपुट- इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news