पटना में हिंदू शिवभवानी सेना नामक संगठन ने वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाए हैं, जिनमें चेतावनी दी गई है कि अगर 14 फरवरी को प्रेमी जोड़े सार्वजनिक स्थानों पर दिखे, तो उन्हें सजा दी जाएगी.
Trending Photos
वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही राजधानी पटना में संस्कृति बचाने के नाम पर विरोध शुरू हो गया है. हिंदू शिवभवानी सेना नामक संगठन की ओर से शहर के कई इलाकों में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा गया है कि अगर प्रेमी जोड़े 14 फरवरी को पार्कों या सार्वजनिक स्थानों पर दिखेंगे, तो उन्हें पीटकर सुधार दिया जाएगा. पोस्टर में एक संदेश भी लिखा गया है "जहां मिलेंगे बाबू-सोना, तोड़ देंगे कोना-कोना. वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति नहीं, इस दिन पुलवामा के वीरों को सम्मान दें."
हिंदू शिवभवानी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लव कुमार सिंह उर्फ रुद्र ने कहा कि वैलेंटाइन डे के नाम पर देश में अश्लीलता फैलाई जा रही है, जिसे उनकी संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने बताया कि इस बार संगठन ने विशेष टीम तैयार की है, जो 14 फरवरी के दिन सार्वजनिक स्थानों और पार्कों में जाकर 'संस्कृति रक्षा' का कार्य करेगी. उनका कहना है कि अगर कहीं भी आपत्तिजनक स्थिति नजर आई, तो संगठन कार्यकर्ता कार्रवाई करेंगे.
जब हिंदू शिवभवानी सेना के अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या उन्हें प्रशासन से कोई डर नहीं है, तो उन्होंने जवाब दिया कि वैलेंटाइन डे भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है. उनके मुताबिक, इस दिन पुलवामा हमले में शहीद जवानों को सम्मान देना चाहिए, न कि 'पश्चिमी संस्कृति' को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि संगठन के महिला कार्यकर्ता भी इस मुहिम का हिस्सा हैं और वे पार्कों में जाकर प्रेमी जोड़ों को 'सबक' सिखाएंगी.
लव कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि 14 फरवरी को अश्लीलता और नंगापन फैलाने वालों पर लाठी चलाई जाएगी. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इस दिन किसी भी तरह की आपत्तिजनक हरकतें करने के बजाय पुलवामा के शहीदों को सम्मान दें.
इनपुट- निशेद कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!