पटना जंक्शन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रयागराज जाने के लिए मची अफरातफरी, RPF देखती रही तमाशा!
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641930

पटना जंक्शन पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, प्रयागराज जाने के लिए मची अफरातफरी, RPF देखती रही तमाशा!

महाकुंभ स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ पटना जंक्शन पर देखी गई. ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई, जिससे कई यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके. प्लेटफॉर्म और फुट ओवरब्रिज पर भी यात्रियों की भारी भीड़ रही, लेकिन RPF की कोई खास मौजूदगी नहीं दिखी.

chaos due to crowd of devotees at Patna Junction passengers of Brahmaputra Mail faced problems

महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिहार से प्रयागराज जाने को बेताब हैं. इस कारण पटना जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्लेटफॉर्म से लेकर फुट ओवरब्रिज तक तिल रखने की जगह नहीं थी. कई यात्री घंटों इंतजार के बावजूद ट्रेन में चढ़ने में असफल रहे, जिससे वे निराश और परेशान दिखे.  

ट्रेन में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं की जद्दोजहद
प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बैठने के लिए यात्रियों को भारी संघर्ष करना पड़ा. ब्रह्मपुत्र मेल के पटना जंक्शन पहुंचते ही हजारों यात्रियों ने इसमें सवार होने की कोशिश की, लेकिन भीड़ इतनी अधिक थी कि लोग एक-दूसरे पर चढ़ते नजर आए. महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी इस अफरातफरी में शामिल थे. कई यात्रियों को ट्रेन के अंदर जगह नहीं मिली, जिससे वे निराश होकर वापस लौट गए.  

RPF की लापरवाही से यात्रियों में गुस्सा
इस भारी भीड़ और अव्यवस्था के बावजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और प्रशासन की गैर-मौजूदगी यात्रियों के लिए चिंता का विषय बनी रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि अगर सुरक्षा बल पहले से मौजूद होते, तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती. एक युवक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि कोई बड़ा हादसा हो जाता, तो इसका जिम्मेदार कौन होता?  

ट्रेन के दरवाजे पर लटके यात्री, हादसे से बाल-बाल बचे
ब्रह्मपुत्र मेल जब रवाना हुई, तब भी कई यात्री ट्रेन के गेट पर लटके हुए थे. कुछ यात्रियों ने जैसे-तैसे ट्रेन में जगह बना ली, लेकिन कई लोग ट्रेन के बाहर ही खड़े रह गए. इस दौरान RPF की टीम प्लेटफॉर्म पर पहुंची और यात्रियों को अंदर करने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन खुलने के बावजूद कई लोग अपने बैग और सामान के साथ दरवाजे पर लटके रहे. कई यात्री गिरने से बाल-बाल बचे, जिससे स्थिति और भयावह हो गई.

ये भी पढें- मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हंगामा, यात्रियों ने की तोड़फोड़ और पथराव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news