Khesari Lal Yadav Latest Holi Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का जाना-माना नाम हैं. वो एक बेहतरीन एक्टर और बेहतरीन सिंगर हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, इसलिए उनका कोई भी गाना रिलीज होते ही हिट हो जाता है.
Trending Photos
Bhojpuri Holi Song: होली का त्योहार आते ही भोजपुरी गाने (Bhojpuri Holi Song) रिलीज होने शुरू हो जाते हैं. वहीं, जब बात खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की हो तो गाना हिट होना तय माना जाता है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इस साल भी अपने दर्शकों के लिए एक धमाकेदार होली गाना लेकर आए है. ट्रेंडिंग स्टार का नया होली म्यूजिक सॉन्ग बहारा रहेला मरद है. यह गाना रिलीज होते ही हिट हो गया है.
आस्था सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी
दरअसल, भोजपुरी म्यूजिक जगत (Bhojpuri Song) में हिट मशीन के नाम से खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Latest Holi Song) को जाना जाता है. उनकी आवाज को लाखों फैंस पसंद करते हैं और इस गाने में भी उनकी आवाज का जादू देखने को मिल रहा है. गाने में खेसारी के साथ आस्था सिंह भी नजर आ रही हैं. दोनों (Astha Singh and Khesari Lal Yadav) की केमिस्ट्री देखने लायक है.
यह भी पढ़ें:काजल राघवानी को पवन सिंह ने कर लिया सेट? हनीमून नाइट के लिए दोनों कर रहे रिहर्सल!
बहरा रहेला मरद (Bahra Rahela Marad) गाना
होली गाना (Holi Song) बहरा रहेला मरद (Bahra Rahela Marad) का म्यूजिक इतना धमाकेदार है कि आपके पैर अपने आप नाचने लगेंगे. गाने के बोल विशाल भारती ने लिखे हैं, जो आकर्षक और मजेदार हैं. इस गाने (Bahra Rahela Marad) को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन नाम के यूट्यूब चैनल पर 9 फरवरी, 2025 दिन रविवार को अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस पार्टी का है बोलबाला? हर स्टार्स चाहता है चुनावी टिकट
यह भी पढ़ें: 'पागल' हो गए भोजपुरी के ये सिंगर! इस लिस्ट में खेसारी, तूफानी,गुंजन से लेकर कई स्टार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!