NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने मंच से लोरी सुनाकर कराया शांत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2641984

NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने मंच से लोरी सुनाकर कराया शांत

हाजीपुर में एनडीए गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. स्थिति बेकाबू होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने मंच से लोरी सुनाई, जिससे माहौल शांत हुआ और बैठक सुचारू रूप से आगे बढ़ सकी.

Ruckus in NDA workers conference state president Dilip Jaiswal calmed situation by singing lullaby from stage

वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित अक्षयवट राय स्टेडियम में एनडीए गठबंधन का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू और अन्य घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता मौजूद थे. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कार्यकर्ताओं को संगठित करना और आगामी चुनावों की रणनीति तय करना था.  

कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, धक्का-मुक्की और हंगामा
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया, जो देखते ही देखते बवाल में बदल गया. पंडाल में बैठे कार्यकर्ता अचानक आपस में भिड़ गए और मंच के नीचे धक्का-मुक्की शुरू हो गई. कार्यकर्ताओं का हुजूम बढ़ता गया, जिससे पूरा माहौल अफरा-तफरी में बदल गया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया माहौल शांत करने का प्रयास
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल मंच से कार्यकर्ताओं को शांत कराने की अपील करते रहे, लेकिन उनकी बातों का कोई असर नहीं हुआ. माहौल लगातार बिगड़ता जा रहा था, जिसे देखते हुए उन्होंने एक अनोखा तरीका अपनाया.  

मंच से सुनाई मोदी जी की लोरी, कार्यकर्ता हुए शांत
जब माहौल पूरी तरह से बेकाबू हो गया और कार्यकर्ता किसी की सुनने को तैयार नहीं थे, तब प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोरी सुनानी शुरू कर दी. यह देख कार्यकर्ता चौंक गए और धीरे-धीरे शांति बहाल हो गई. लोरी सुनाने के बाद कार्यकर्ता शांत होकर बैठ गए, जिससे बैठक को सुचारू रूप से आगे बढ़ाया जा सका.  

नेताओं ने कार्यकर्ताओं से की संयम बनाए रखने की अपील
मंच पर मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे संयम रखें और एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करें. उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता से पार्टी की छवि खराब होती है और यह चुनावी रणनीति के लिए सही नहीं है.

ये भी पढें- मधुबनी रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में हंगामा, यात्रियों ने की तोड़फोड़ और पथराव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news