Bagaha News: बिहार के बगहा में एक महिला के रिक्शा चालक देवदूत बनकर आया. रिक्शा चालक ने उफनती नदी में कूदकर महिला की जान बचाई.
Trending Photos
बगहा: बगहा से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज के समीप एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद मौके पर अफरा तफ़री मच गई. गनीमत ये रही की घटना के वक़्त नेपाली APF औऱ भारतीय सेना के SSB जवान अपनी ड्यूटी में तैनात थे लिहाजा जवानों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर देवदूत बनकर नदी की उफनती धारा में कूदकर महिला की जान बचाई.
दरअसल अनीता देवी पति श्रवण कुमार नामक महिला पारिवारिक कलह से परेशान होकर आत्महत्या करने की नियत से नदी में कूद गई. लेकिन, नियति को कुछ और ही मंजूर था. क्योंकि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. मिली जानकारी के अनुसार नेपाली महिला ने गंडक बराज से नदी में छलांग लगाई थी. तभी सबसे पहले एक ऑटो रिक्शा चालक ने अपनी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूदकर महिला की जान बचा ली.
पूरा मामला वाल्मीकिनगर गंडक बराज के फाटक संख्या 30 का बताया गया है. महिला की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के सिमनी प्रतापपुर के रहने वाली अनिता देवी के रूप में हुई है. वहीं ऑटो चालक विशाल की नजर जब डूबती हुई महिला पर पड़ी तो उसने बिना किसी चिंता किए नदी में कूदकर महिला को पानी से बाहर निकाल दिया. फिलहाल महिला का इलाज नेपाली पुलिस की अभिरक्षा में चल रहा है. घटना का वीडियो भी अब सोशल साइट्स पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
इनपुट- इमरान अजीज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!