Bihar News: रात के अंधेरे में महिला रसोइया के साथ संबंध बना रहा था शिक्षक, अब चली गई नौकरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2642211

Bihar News: रात के अंधेरे में महिला रसोइया के साथ संबंध बना रहा था शिक्षक, अब चली गई नौकरी

Bihar News: बिहार के सहरसा में रसोइया के साथ संबंध बना रहे शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है.

रसोइया के साथ संबंध बना रहा था शिक्षक

सहरसा: सहरसा में सरकारी स्कूल के एक इश्कबाज शिक्षक पर गाज गिरी है. पूरा मामला जिले के सलखुआ प्रखंड के मध्य विद्यालय गोरदह का है. जहां बीते 8 फरवरी की रात को ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय गोरदह के शिक्षक सह प्रभारी प्रधानाचार्य को रात के अंधेरे में स्कूल के कमरे में महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था और फिर काफी हो हंगामे के बीच पुलिस को सौंप दिया. हालांकि महिला रसोइया के द्वारा शिक्षक के खिलाफ आवेदन नहीं देने पर पुलिस ने दोनों को थाने से छोड़ दिया. इधर पूरी घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

मामला संज्ञान में आने के बाद जिला शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक सुभाष कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया और जब समय पर स्पष्टीकरण नहीं दिया गया तो शिक्षा विभाग ने शिक्षक सुभाष कुमार को निलंबित कर दिया. घटना के बारे में बताया जा रहा कि मध्य विद्यालय गोरदह स्कूल में तैनात शिक्षक सुभाष शर्मा को 8 फरवरी की रात को देर रात ग्रामीणों ने स्कूल के कमरे में एक महिला रसोइया के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था. जिसके बाद स्कूल कैम्पस में काफी देर तक हंगामा हुआ. वहीं, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंचकर शिक्षक और महिला रसोइया को हिरासत में लेकर थाने ले गई थी.

ये भी पढ़ें- Bagaha News: महिला के लिए देवदूत बनकर आया रिक्शा चालक, उफनती नदी में लगा दी छलांग

इस संबंध में सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया था कि एक शिक्षक और महिला रसोइया को ग्रामीणों की तरफ से पुलिस को सौंपा गया है. महिला रसोइया के की तरफ से इस मामले में अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. जिसके बाद आवेदन नहीं मिलने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया. वहीं अब जिला शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया.

इनपुट- विशाल कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news