Patna News: PMCH हॉस्टल में जले हुए नोट-NEET एडमिट कार्ड मामले में बड़ा अपडेट, 16 दिनों से फरार डॉ. अजय गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2613543

Patna News: PMCH हॉस्टल में जले हुए नोट-NEET एडमिट कार्ड मामले में बड़ा अपडेट, 16 दिनों से फरार डॉ. अजय गिरफ्तार

PMCH Hostel Fire Case: 16 दिनों फरार चल रहे पीएमसीएच के डॉक्टर अजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. डॉ. अजय के कमरे से पुलिस को जले नोट, आर्यभट्ट विवि की ओएमआर शीट, साल 2021 और 2022 के नीट पीजी के एडमिट कार्ड मिले थे.

PMCH के हॉस्टल में जले हुए नोट मिलने का मामला

Patna Crime News: बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अस्पताल- पीएमसीएच (PMCH) के चाणक्य हॉस्टल में एक कमरे से जले हुए नोट और नीट के एडमिट कार्ड मिलने के मामले में बड़ा अपडेट हुआ है. पुलिस ने इस मामले में 16 दिनों फरार चल रहे पीएमसीएच के डॉक्टर अजय को गिरफ्तार कर लिया है. पीएमसीएच के TOP प्रभारी ने डॉक्टर अजय को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, काउंसलिंग के लिए पीएमसीएच के हथवा वार्ड पहुंचा था, इसी दौरान डॉक्टर को पुलिस ने धर दबोचा.

बता दें कि हाल ही में पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल के एक रूम में आग लग थी. पुलिस जब कमरे में पहुंची तो उसे जले हुए सामान में भारी मात्रा में जली नकदी और नीट के एडमिट कार्ड जले हुए मिले थे. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें डॉक्टर अजय भी नामजद था. वह बीते 16 दिनों से फरार चल रहा था. अब पुलिस ने उसे धर दबोचा है. गिरफ्तार डॉक्टर से पूछताछ जारी. पूछताछ खत्म होने के बाद पुलिस पूरे मामले का पर्दाफाश करेगी. डॉक्टर अजय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने वैशाली, समस्तीपुर, नालंदा और मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की, हालांकि डॉक्टर अजय वहां नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- DEO का घर या कुबेर का खजाना!DEO के घर से मिला इतना पैसा कि 2 घंटे से नोट गिने जा रहे

इधर डॉक्टर अजय ने वकील के जरिए पटना सिविल कोर्ट में बेल के लिए चिरकुट भी फाइल कर दिया. पुलिस ने पटना एम्स के डॉक्टर सहित पीएमसीएच के डॉक्टरों से भी खाली चेक के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. जानकारी के मुताबिक, पीएमसीएच के हथुआ वार्ड में वह खोजबीन कर ही रहे थे कि सीढ़ी पर डॉ. अजय को देख सीधे दबोच लिया. डॉ. अजय के साथ साथ एमबीबीएस और पीजी के 5 डॉक्टर भी रडार पर हैं. पुलिस अब बाकी को भी दबोचने की तैयारी में है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news