मधुबनी के लोग बड़े चाव से खा रहे हैं 'जेल की रोटी', वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1357388

मधुबनी के लोग बड़े चाव से खा रहे हैं 'जेल की रोटी', वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

बिहार में आपने मुजफ्फरपुर का हवाई जहाज के भीतर वाला रेस्टोरेंट तो सुना होगा. जिसके लिए साऊथ इंडिया से विमान मंगवाया गया और इसके अंदर ही यह रेस्टोरेंट शुरू की गई. इस रेस्टोरेंट को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे देखने आनेवालों की तादाद भी बढ़ी है.

(फाइल फोटो)

मधुबनी : बिहार में आपने मुजफ्फरपुर का हवाई जहाज के भीतर वाला रेस्टोरेंट तो सुना होगा. जिसके लिए साऊथ इंडिया से विमान मंगवाया गया और इसके अंदर ही यह रेस्टोरेंट शुरू की गई. इस रेस्टोरेंट को लोगों ने खूब पसंद किया और इसे देखने आनेवालों की तादाद भी बढ़ी है. अब बिहार के मधुबनी में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है जिसके बारे में जानकर ही आप रोमांचित हो जाएंगे.

बिहार के मधुबनी में खुला है हवालात रेस्टोरेंट 
बता दें कि बिहार के मधुबनी में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है जो एक हवालात की शक्ल में है, यहां लोग शौक से पैसे देकर आते हैं. ये हवालात रेस्टोरेंट है और यहां वेज-नॉनवेज के साथ अन्य अच्छे पकवान भी उपलब्ध हैं. यहां इस रेस्टोरेंट में इस शहर के लोग जेल में बैठ कर खाना खाते हैं. 

इस रेस्टोरेंट के अंदर का माहौल बिल्कुल जेल जैसा है
बता दें कि इस हवालात रेस्टोरेंट को बिल्कुल जेल जैसा बनाया गया है यहां का माहौल भी बिल्कुल उसी तरह का है. हवालात रेस्टोरेंट के अंदर जेल जैसे अलग-अलग कैदी वार्ड बनाया गया है. कैदी वार्ड का नाम तिहार जेल, पुणे का यरवदा जेल, रामपट्टी जेल आदि रखा गया है. 

हवालात रेस्टोरेंट ने अपने बाहुबली थाली को 45 मिनट में खानेवाले के लिए रखा है इनाम 
इस रेस्टोरेंट के स्टाफ कैदी के ड्रेस में ही रहते हैं. गेट पर तैनात गार्ड भी पुलिस की वर्दी में नजर आते हैं. अब हवालात रेस्टोरेंट ने एक लाख रुपया जीतने का ऑफर भी दिया है. होटल का दो हजार का डिश जिसका नाम बाहुबली डिश रखा गया है जिसे 45 मिनट में खानेवाले को एक लाख रुपया के इनाम की रकम रखी गई है. इस प्रतियोगिता में कई लोगों ने भाग भी लिया. लोग लगातार बाहुबली थाली खाने के लिए पहुंच भी रहे हैं. बहरहाल हवालात रेस्टोरेंट खुलने के समय से ही शहर में यह चर्चित हो गया है. हवालात के संचालक तुल्लाह खान ने बताया कि होटल को बिल्कुल जेल जैसा बनाया गया है और लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बन गया है. वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वालों की मानें तो यहां अच्छा और मनपसंद खाना उपलब्ध है. बाहुबली खाना प्रतियोगिता जीतने के लिए भी लोग लगातार यहां पहुंच रहे हैं.
(इनपुट-बिन्दु भूषण ठाकुर)

ये भी पढ़ें- बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने स्मृति ईरानी को बताया बड़ी बहन, बोले- मैं उनकी उंगली पकड़ कर आया

Trending news