दरभंगा राज किला पर युवराज कुमार कपिलेश्वर ने किया ध्वजारोहण, कहा-'यूपी की तरह मिथिलांचल में मंदिरों का हो काया कल्प'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2617900

दरभंगा राज किला पर युवराज कुमार कपिलेश्वर ने किया ध्वजारोहण, कहा-'यूपी की तरह मिथिलांचल में मंदिरों का हो काया कल्प'

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दरभंगा के राम बाग स्थित राज किला के सिंहद्वार पर राजपरिवार के सदस्य युवराज कुमार कपिलेश्वर ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर सौ से अधिक बच्चों के बीच किताबें और पेंसिल बांटी गईं. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

Yuvraj Kumar Kapileshwar singh hoisted flag at Darbhanga Raj Fort

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दरभंगा के राम बाग स्थित राज किला के सिंह द्वार पर युवराज कुमार कपिलेश्वर ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर राज परिवार के सदस्य कुमार कपिलेश्वर ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे, जिसमें सौ से अधिक बच्चों को किताबें और पेंसिल वितरित की गईं. युवराज कुमार कपिलेश्वर ने इस अवसर पर अपने पूर्वजों की परंपरा को याद करते हुए कहा कि वह पिछले कुछ वर्षों से दरभंगा में इस अवसर पर ध्वजारोहण करते आ रहे हैं. 

दरभंगा राज परिवार का गौरवशाली इतिहास
युवराज कुमार कपिलेश्वर ने कहा कि दरभंगा राज परिवार का एक गौरवशाली इतिहास रहा है और वह इसे पुनर्जीवित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मिथिलांचल में मंदिरों का काया कल्प यूपी की तरह किया जाना चाहिए, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिले. युवराज ने यह भी बताया कि वह श्रीराम मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए सरकार से बात करने का प्रयास करेंगे. यह मंदिर पौराणिक स्थल अहिल्यास्थान में स्थित है, जो उनके पूर्वजों द्वारा निर्मित है और तीन सौ साल पुराना है. 

मिथिलांचल में पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता
युवराज कुमार कपिलेश्वर ने यह भी कहा कि जैसे यूपी में राम मंदिर का निर्माण हुआ और वहां टूरिज्म में वृद्धि हुई, ठीक वैसे ही मिथिलांचल में भी ऐसा होना चाहिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि यूपी में कुंभ मेला आयोजित हुआ और वहां देश-विदेश से लोग आए, जिससे पर्यटन क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए वह लगातार प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए सरकार से भी बात करेंगे.

गणतंत्र दिवस सभी के लिए उत्साह का दिन
युवराज कुमार कपिलेश्वर ने गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह हमारे राष्ट्रीय पर्व का दिन है, जो सभी में उत्साह पैदा करता है. उन्होंने कहा कि इस दिन बच्चों और वृद्धों सहित सभी लोग उत्साह के साथ शामिल होते हैं. कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने सौ बच्चों के बीच किताबें और पेंसिल वितरित की, ताकि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जा सके. 

ये भी पढें- Padma Vibhushan Sharda Sinha: छठ पर्व पर हमेशा खलेगी शारदा सिन्हा की किमी, मधुर आवाज हमेशा रहेगी अमर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news