जमशेदपुर में टूटेंगे 400 से अधिक मकान, बेघर होंगे 8 हजार परिवार, रेलवे ने जारी की नोटिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2620525

जमशेदपुर में टूटेंगे 400 से अधिक मकान, बेघर होंगे 8 हजार परिवार, रेलवे ने जारी की नोटिस

Tata Nagar Railway: झारखंड के जमशेदपुर में रेलवे करीब चार सौ मकान को तोड़ने जा रही है. इसके लिए टाटा नगर रेलवे ने लोगों को नोटिस जारी कर दिया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि 400 से अधिक तोड़े जाएंगे तो करीब 8 हजार लोग बेघर हो जाएंगे.

जमशेदपुर में टूटेंगे 400 से अधिक मकान

Jamshedpur News: जमशेदपुर में 400 से अधिक घरों को तोड़ने का नोटिस टाटा नगर रेलवे ने दिया है. नोटिस मिलते ही बस्ती वसियों में हड़कंप मच गया है. 31 जनवरी तक घर खाली करने का नोटिस रेलवे ने जारी किया है. दरअसल, जमशेदपुर से सटे परसुडीह, घाघीडीह पंचायत क्षेत्र के चार सौ से अधिक घर जो रेलवे और बिहार सरकार के नवादा क्षेत्रों में बना है, उसे तोड़ने के लिए रेलवे की ओर से नोटिस भेजा गया है. नोटिस में 31 जनवरी का अंतिम समय दिया गया है. 

नोटिस के मुताबिक, 31 जनवरी, 2025 तक जगह खाली करें, नहीं तो विभाग की तरफ से अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा. वहीं, नोटिस मिलने के बाद क्षेत्र के चार सौ घरों मे रहने वाले परिवारों मे काफी गम का माहौल देखा जा रहा है. इतने बड़े संख्या में घरों को तोड़े जाने के विरोध में जिला परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व मे सैकड़ों मुखिया उपायुक्त से मिल कर इस समस्या का समाधान निकलने की मांग की है.

बस्ती के लोगों का कहना है कि 70 वर्षों से वे लोग वहां रह रहे है. मगर, एकाएक इस जगह को खाली करना पड़ेगा तो वह इतनी ठंढ में कहां जाएंगे. उनका कहना है कि अभी बच्चे परीक्षा की तैयारी कर रहे है, अभी उनका आसियाना टूट जाएगा तो सभी कहां जाएंगे. मुखिया ने कहा कि चार सौ घरों मे 8 हजार से भी अधिक की आबादी निवास करती है. वर्षों से रह रहे लोग अब कहां जाएंगे, सभी सड़क पर आ जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:Darbhanga Teacher Murder: शिक्षक रामाश्रय यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उन्होंने कहा कि मगर रेलवे की जमीन पर बने मकानों की व्याकल्पिक व्यवस्था की जाए. इस पूरे मामले पर जिला के उपायुक्त अनंय मित्तल ने कहा कि वे रेलवे के अधिकारियों के सम्पर्क में है, जितना कम घरों को तोडना पड़े उसको लेकर चर्चा की जा रही है.

यह भी पढ़ें:पप्पू यादव के गढ़ में आज पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, पूर्णिया में चर्चा तेज

रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news