Khunti Crime News: झारखंड के खूंटी जिले में अफीम की खेती जोरों पर है. वहीं पुलिस ने अफीम की खेती पर कार्रवाई करते हुए खूंटी के सयको थाना क्षेत्र और मुरहू थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Khunti Crime News: झारखंड के खूंटी जिले में अफीम की खेती जोरों पर है. वहीं पुलिस ने अफीम की खेती पर कार्रवाई करते हुए खूंटी के सयको थाना क्षेत्र और मुरहू थाना क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सयको थाना प्रभारी और मुरहू थाना प्रभारी ने अफीम के खेतों में ही छापा मारकर लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया है. जानकारी के मुताबकि, गिरफ्तार लोगों को कानून सम्मत धारा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Patna: नमामि गंगे परियोजना में बड़ा हादसा, नाला धंसने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल
वहीं अभी तक खूंटी में 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही, 3145 एकड़ भूमि पर लगे अफीम फसल को पुलिस ने रौंद डाला है. हालांकी अभी भी काफी फसलों को रौंदना बाकी है. जो अभी भी खेतों में लहलहा रहे हैं. इसको लेकर खूंटी डीएसपी वरूण रजक ने बताया कि अनीडीह से 28 वर्षीय मंगरा पाहन को और मुरहू थाना क्षेत्र ग्राम मुरूद से मार्टिन ओड़ेया नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सयको थाना प्रभारी और मुरहू थाना प्रभारी ने अफीम के खेतों में ही छापा मारकर लोगों को अफीम की खेती करते गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उनके खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ें: क्या है शकील अहमद के बेटे की मौत की वजह? दोस्त ने बताई पूरी कहानी
डीएसपी वरूण रजक ने कहा कि अफीम की खेती करने वाले स्वंय अपने-अपने खेतों में लगे अफीम की फसलों को नष्ट कर दें, नहीं तो पुलिस इस बार कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती करने वालों को जेल भेजने का काम करेगी. डीएसपी ने कहा कि वैसे खेत जिनमें अफीम लगे हैं, उन खेतों के खाता व प्लॉट नंबर के आधार पर रैयत के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: झारखंड में रेलवे के विकास के लिए 7,302 करोड़ की मंजूरी, 57 अमृत स्टेशनों का भी तोहफा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!