Jehanabad News: स्कूल से लौटे घर और पहुंच गए नहाने, नदी में डूबे 3 बच्चे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2383791

Jehanabad News: स्कूल से लौटे घर और पहुंच गए नहाने, नदी में डूबे 3 बच्चे

Jehanabad Latest News: जहानाबाद की यमुने नदी में 3 बच्चे डूब गए. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. एक बच्चे का शव बरामद किया जा चुका है. वहीं, बच्चों की तलाश जारी है. यह घटना टेहटा थाना क्षेत्र के बगवार-गुही बीघा गांव के पास की है.

यमुने नदी में डूबे 3 बच्चे

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद की यमुने नदी में तीन बच्चे डूब गए. जिसमें एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दो बच्चे की तलाश की जा रही है. घटना टेहटा थाना क्षेत्र के बगवार-गुही बिगहा गांव के पास की है. बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे स्कूल से आने के बाद पास के यमुने नदी में नहाने गए थे. इसी दौरान तीनों बच्चे पानी की गहराई में चले गए, जिससे तीनों बच्चे डूब गए. आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो शोर शराबा किया, जिसके बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है.

औरंगाबाद में नहर में कार डूबने से पांच की हो गई थी मौत 

बता दें कि बिहार के ही औरंगाबाद में 13 अगस्त, 2024 दिन मंगलवार को एक कार नहर में डूब गई थी. इस हादसे में चालक समेत 5 की मौत हो गयी थी. घटना जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के चमन बिगहा के पास मेन सोन केनाल नहर की थी.

सभी मृतकों में से 4 लोग पटना के थे. जबकि एक कि पहचान कार चालक के रुप मे हो सकी. सभी मृतकों का शव पुलिस की निगरानी में बाहर निकलवा लिया गया था. कार कब नहर में गिरी, इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. जब ग्रामीणों ने नहर में एक कार को गिरा देखा तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

Trending news