Muzaffarpur News: बच्ची को जन्म देते ही मां की मौत, रेफरल अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2612804

Muzaffarpur News: बच्ची को जन्म देते ही मां की मौत, रेफरल अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रसव अस्पताल कराने आई महिला की मौत हो गई. महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है.

बच्ची को जन्म देते ही मां की मौत

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के सकरा रेफरल अस्पताल में प्रसव कराने आई एक महिला की मौत हो गई. डिलीवरी के बाद महिला की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना है कि अस्पताल के नर्स पैसा मांग रहे थे, रेफर करने के नाम पर हमें लाश थमा दिया और बोला ले जाइये मुजफ्फरपुर. बाद में पता चला कि वो मर चुकी थी.

दरअसल मुजफ्फरपुर के सकरा रेफरल अस्पताल में सकरा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गौरा के रहने वाले मनीष कुमार अपनी पत्नी रिशा कुमारी को डिलीवरी कराने लाये थे. रिशा ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन डिलीवरी के बाद रिशा की तबियत बिगड़ने लगी. फिर थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई. रेफरल अस्पताल की नर्सो ने उसकी ख़राब स्थिति बताकर दूसरे जगह रेफर करने की बात कही. वहीं परिजन का आरोप है कि वो वहीं मर चुकी थी, रेफर के नाम पर लाश थमा दिया.

ये भी पढ़ें- Anant Singh Firing: क्या अनंत सिंह ने खुद पर चलवाई गोली? DCP के बयान से मचा हड़कंप

मनीष ने बताया कि तबियत बिगड़ने पर न सरकारी एम्बुलेंस भी नहीं मिला, जल्दी में एक ई रिक्शा लाया, दूसरे अस्पताल ले गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर वापस लाश लेकर रेफरल अस्पताल आकर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद अस्पताल के कर्मी, नर्स और डॉक्टर सब फरार हो गये. यहां तक कि चिकित्सा प्रभारी भी गायब हो गये. मनीष ने बताया कि अस्पताल में उससे 10 हजार रुपए की डिमांड की गई थी, किसी तरह 3 हजार दिया. वहीं अपनी बहू रिशा की मौत से उसकी सास का रो रोकर बुरा हाल हैं. उन्होंने बताया कि उनकी दो पोती पहले से थी, अब एक बार फिर पोती ही हुई, लेकिन बहू मर गई. अब इन बच्चों को कैसे पालेगी.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news