Anant singh: घर में AK-47 और बम रखते थे मोकामा के छोटे सरकार, लालू यादव के ऑफर को भी ठुकराया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2612856

Anant singh: घर में AK-47 और बम रखते थे मोकामा के छोटे सरकार, लालू यादव के ऑफर को भी ठुकराया

Anant singh: मोकामा के पूर्व बाहूबली विधायक अनंत सिंह का नाम किसी को भी खौफजदा करने के लिए काफी है. उनपर करीब 52 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. लगातार 4 बार विधायक रहे अनंत सिहं को छोटे सरकार के नाम भी जाना जाता है.

अनंत सिंह

पटना: बिहार के मोकामा से आने वाले पूर्व बाहूबली विधायक अनंत सिंह पर आज कई राउंड फायरिंग हुई. 'मोकामा का डॉन' और 'छोटे सरकार' के नाम से जाने वाले अनंत सिंह का नाम ही बिहार में किसी को भी खौफजदा करने के लिए काफी है. कहा जाता है कि एक वक्त ऐसा भी था जब बिहार में अनंत सिंह की समानांतर सरकार चलती थी. हैट और चश्मा पहनने के शौकीन अनंत सिंह का रसूख इतना था कि उनके सामने कानून-व्यवस्था धरी की धरी रह जाती थी.

अनंत सिंह पर कत्ल, फिरौती, डकैती, अपहरण और रेप जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं आज हुई गोलीबारी के बाद एक बार फिर से उनके नाम की चर्चा शुरू हो गई है. एक वक्त था जब राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और लालू यादव ने छोटे सरकार को आरजेडी में शामिल होने का ऑफर दिया था. लेकिन उन्होंने लालू यादव के उस ऑफर को ठुकराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जाना उचित समझा.तब एक भव्य कार्यक्रम आयोजित कर अनंत सिंह ने अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी.

मोकामा से 4 बार विधायक

कहने को तो 2000 के दशक से ही अनंत सिंह राजनीति में सक्रिय थे. लेकिन 2005 में आधिकारिक तौर पर उनकी राजनीति में एंट्री तब हुई जब नीतीश कुमार की पार्टी से चुनाव लड़कर वो पहली बार विधायक बने. नीतीश कुमार ने भी अनंत सिहं पर भरोसा जताते हुए 2005 और 2010 में अपनी पार्टी से उन्हें विधानसभा भेजा. इसके बाद 2015 में जब जेडीयू और आरजेडी ने एक साथ चुनाव लड़ा तो अनंत सिंह ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया और मोकामा से निर्दलीय जीत दर्ज की. फिर 2020 में वो राजद की टिकट पर विधानसभा पहुंचने में कामयाब रहे.

घर से AK-47 बरामद

बता दें कि 16 अगस्त 2019 को बाढ़ में स्थित अनंत सिंह के पैतृक घर में पुलिस ने जब छापेमारी की थी तब उनके घर से एक एके 47 राइफल, दो हैंड ग्रेनेड, मैगजीन में भरे हुए 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे. इस मामले में यूएपीए के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. तब विधायक अनंत सिंह ने इस मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर किया था. 23 अगस्त, 2019 से ही वो लगातार जेल में बंद हैं.

ये भी पढ़ें- Anant Singh Firing: क्या अनंत सिंह ने खुद पर चलवाई गोली? DCP के बयान से मचा हड़कंप

अनंत सिंह को जानवरों का शौक

बता दें कि हथियारों के शौक रखने वाले अनंत सिंह को जानवरों का भी काफी शौक है. उनके पास कई घोड़े भी हैं. एक बार तो उन्होंने किसी औऱ के नाम से लालू यादव का घोड़ा खरीद लिया था. इसके अलावा वो अजगर पालने को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news