यूपी सरकार की ओर से गंडक नदी की धारा को मोड़ने के लिए निर्माणाधीन पायलट चैनल को सियासत अब जोरों पर शुरू हो गई है.
Trending Photos
Patna: यूपी सरकार की ओर से गंडक नदी की धारा को मोड़ने के लिए निर्माणाधीन पायलट चैनल को सियासत अब जोरों पर शुरू हो गई है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस निर्माण कार्य को रोकने का फैसला किया है.
चैनल निर्माण पर लगी रोक
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट कर बताया कि यूपी सरकार द्वारा प. चंपारण के ठकराहा प्रखंड के हरपुर पंचायत में गंडक नदी में चैनल का निर्माण कराया जा रहा था. जिस पर सीएम नीतीश कुमार ने तुरंत स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी थी. इसके बाद उन्होंने इस काम पर रोक लगा दी है.
बीजेपी विधायक ने उठाई थी आवाज
इस मामले को लेकर भाजपा विधायक ने विनय बिहारी ने आवाज़ उठाई थी. इस दौरान उन्होंने इस्तीफे की भी धमकी दी थी. विधायक ने डीएम से भी इस निर्माण को रोकने को कहा था. इस संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था. इसके बाद उन्होने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी को भी पत्र लिखा था.
एलाइनमेंट से हट कर हो रहा था काम
जल संसाधन विभाग बिहार के अभियंताओं की टीम ने कल स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और उत्तर प्रदेश सरकार के अभियंताओं के साथ स्थल का निरीक्षण किया. टीम ने पाया कि चैनल का निर्माण संरेखण (alignment) से हट कर कराया जा रहा था. इसके लिए जल संसाधन विभाग ने अभी NOC नहीं दिया है.
ये भी पढ़ेंः Bihar कोरोना के खिलाफ फिर छिड़ी जंग, सैनिटाइजेशन के बाद टीकाकरण अभियान शुरू
मजिस्ट्रेट की हुई तैनाती
बिहार भू-भाग में चैनल निर्माण पर जल संसाधन विभाग ने गत 30 अप्रैल को ही रोक लगा दिया था. इस दौरान संवेदक द्वारा रात में जाकर कार्य कराये जाने की शिकायत मिल रही थी. अब इस कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने के साथ ही स्थल की निगरानी के लिए वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.