बिहार राज्य आज बुधवार को 111 साल का हो गया है. इस उपलक्ष्य में आज से 24 मार्च तक बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
Trending Photos
Bihar Diwas Special Quiz: बिहार राज्य आज बुधवार को 111 साल का हो गया है. इस उपलक्ष्य में आज से 24 मार्च तक बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है. पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार वासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. बिहार दिवस को लेकर बिहार ही नहीं बल्कि अमेरिका, जापान और भूटान में भी भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. पटना और राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में बिहार दिवस पर कई सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं. कई प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं. स्कूली बच्चों को प्रदेश के म्युजियम और पर्यटन स्थलों की सैर कराने का प्लान है. राज्य के 75,000 सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के बच्चे प्रभातफेरी निकालेंगे. ऐसे में जबकि बिहार दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है तो आपके लिए बिहार की ए बी सी डी के बारे में जानना और भी जरूरी हो जाता है. आज हम 50 सवाल और उसके जवाब के माध्यम से बिहार के बारे में पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
1. बिहार का मतलब क्या है और यह नाम क्यों पड़ा?
प्राचीन काल में बिहार को मगध के नाम से जाना जाता था और इसकी राजधानी पाटलिपुत्र हुआ करती थी. बाद में इसका नाम बिहार कर दिया गया. बिहार शब्द की उत्पत्ति विहार शब्द से हुई है, जिसका मतलब होता है बौद्ध भिक्षुओं का विश्राम गृह. हालांकि 12वीं शताब्दी के मुस्लिम शासकों ने इस शब्द का उच्चारण बिहार के रूप में करना शुरू कर दिया. उसके बाद जब बंगाल का विभाजन हुआ और नया राज्य बना तो अंग्रेजों ने बिहार के रूप में नामकरण कर दिया और इसकी राजधानी का नाम पटना कर दिया गया.
2. बिहार की खोज कब हुई थी?
बिहार किसी खोज का नतीजा नहीं है, बल्कि यह बंगाल विभाजन के बाद अस्तित्व में आया था. 22 मार्च 1912 में बिहार अस्तित्व में आया था और 26 जनवरी 1950 को इसे राज्य का दर्जा दिया गया. पटना इसकी राजधानी है.
3. बिहार का अंतिम राजा कौन था?
बिहार का अंतिम शासक घनानंद था. इस वंश के अधीन नंद और उसके 8 वंशजों ने बिहार पर शासन किया था. महापद्मनंद और घनानंद इस वंश के सबसे अच्छे शासकों में से थे.
4. बिहार का प्रतीक चिन्ह क्या है?
बिहार का राजकीय प्रतीक चिन्ह बोधि वृक्ष है.
5. बिहार का सबसे सुंदर शहर कौन है?
मिथिलांचल का मधुबनी बिहार का सबसे खूबसूरत शहर है. यह शहर अपनी कला और संस्कृति के मामले में बहुत समृद्ध है. यहां की मधुबनी पेंटिंग पूरी दुनिया में मशहूर है. बता दें कि हिंदू महाकाव्यों में भी मधुबनी का जिक्र किया गया है.
6. बिहार का राजकीय वृक्ष, पुष्प, पक्षी और पशु कौन हैं?
बिहार का राजकीय वृक्ष पीपल, राजकीय पुष्प गेंदा, राजकीय पक्षी गौरैया और राजकीय पशु बैल है.
7. बिहार में कुल कितने प्रमंडल और जिले हैं?
बिहार में कुल 9 प्रमंडल हैं- पटना, दरभंगा, तिरहुत, सारण, कोशी, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और मगध. इनके अधीन बिहार में 38 प्रशासनिक जिले, 101 अनुमंडल और 534 ब्लॉक यानी प्रखंड हैं.
8. बिहार का नंबर वन जिला कौन है?
कैमूर बिहार का नंबर वन जिला है.
9. बिहार का सबसे धनी जिला कौन है?
बिहार का सबसे अमीर जिला पटना है. यहां का कुल क्षेत्रफल 3200 किलोमीटर, जनसंख्या 58.38 लाख और प्रति व्यक्ति आय 131.1 हजार रुपये है.
10. बिहार का सबसे दबंग जिला कौन है?
वैसे तो सरकारी तौर पर इस तरह का कोई रिकॉर्ड नहीं होता लेकिन माना जाता है कि आरा बिहार का सबसे दबंग जिला है.
11. बिहार में सबसे अमीर जगह कौन सी है?
पटना और बेगुसराय.
12. बिहार का सबसे पुराना जिला कौन है?
पूर्णिया जिला 1770 में अस्तित्व में आया था, जब देश में ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन था.
13. बिहार का सबसे छोटा जिला कौन है?
जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से शिवहर बिहार का सबसे छोटा जिला माना जाता है. शिवहर कृषि प्रधान जिला है.
14. कौन है बिहार का सबसे अमीर आदमी?
वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड कंपनी के मालिक अनिल अग्रवाल बिहार के सबसे अमीर आदमी हैं. इनकी संपत्ति 25,000 करोड़ रुपये से भी अधिक है. अनिल अग्रवाल देश के टॉप 50 अमीर आदमियों में गिने जाते हैं.
15. बिहार की सबसे प्रसिद्ध मिठाई कौन है?
बिहार में धान की पहली फसल आने के बाद उसके चावल से दुधौरी मिठाई बनाई जाती है, जिसे बनाने में चावल, दूध और घी की जरूरत होती है. इस तरह दुधौरी बिहार की सबसे प्रसिद्ध मिठाई है.
16. बिहार की कौन सी डिश सबसे फेमस है?
बिहार के लिट्टी चोखा को देश विदेश में पहचान मिली है. इस तरह यह बिहार की सबसे फेमस डिश है.
17. बिहार का सबसे गरीब जिला कौन सा है?
बिहार के जिले शिवहर का सकल घरेलू उत्पाद 0.19 है और यह बिहार का सबसे गरीब जिला माना जाता है.
18. बिहार का सबसे शिक्षित जिला कौन है?
रोहतास की साक्षरता दर 73.37 प्रतिशत है और इस तरह यह राज्य का सबसे शिक्षित जिला माना जाता है.
19. बिहार का स्मार्ट शहर?
वैसे तो देश के टॉप 75 शहरों में बिहार का कोई शहर नहीं है लेकिन पटना को पछाड़कर भागलपुर बिहार का स्मार्ट शहर बन गया है.
20. बिहार के सबसे महंगे जिले?
पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर, दरभंगा, बेगुसराय, हाजीपुर, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार
21. बिहार के सबसे खतरनाक जिले?
राज्य के जिन जिलों में सबसे अधिक हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, उन्हें खतरनाक जिला माना गया हैं. इस लिस्ट में सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भोजपुर, पटना, जहानाबाद, गया, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, जमुई, बेगुसराय, खगड़िया, मधेपुरा और पूर्णिया आदि शामिल हैं.
22. बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
क्षेत्रफल की दृष्टि से पश्चिमी चंपारण बिहार का सबसे बड़ा जिला है. इसका क्षेत्रफल 5226 वर्ग किलोमीटर है और यहां की जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार, 3,935,042 थी.
23. बिहार का सबसे बड़ा प्रखंड?
मंसूरचक बिहार का सबसे बड़ा प्रखंड है और यह बेगुसराय जिले में स्थित है.
24. बिहार का सबसे छोटा गांव?
बिक्रमगंज के दिनारा प्रखंड के चिताव का गांव मनसापुर बिहार का सबसे छोटा गांव है और इसकी आबादी केवल 18 है.
25. बिहार का सबसे नया जिला?
अरवल
26. बिहार का सबसे कम साक्षर जिला?
पूर्णिया 52.49 प्रतिशत
27. बिहार का सबसे कम जनसंख्या वाला जिला?
शेखपुरा... यहां की आबादी 6 लाख 36 हजार 342 है.
28. बिहार में कितने थाने हैं
बिहार में अभी 1064 पुलिस थाने हैं.
29. बिहार में कितनी भाषाएं हैं?
भोजपुरी, मैथिली और मगही के अलावा बिहार में अंगिका और हिंदी भी बोली जाती है.
30. बिहार का सबसे बड़ा मंदिर?
विराट रामायण मंदिर, केसरिया, पूर्वी चंपारण
31. बिहार की सबसे लंबी नदी?
बिहार के बीचोंबीच से गुजरने वाली गंगा नदी की राज्य में कुल लंबाई 445 किलोमीटर है. राज्य में नदी का फ्लो एरिया 15165 स्क्वायर किलोमीटर है. इस तरह यह राज्य की सबसे लंबी नदी है.
32. बिहार की प्रमुख नदियां कौन सी हैं?
बिहार की प्रमुख नदियों में गंडक, बूढ़ी गंडक, सोन नदी, कोशी, कमला बालान, पुनपुन, महानंदा और कर्मनासा आदि शामिल हैं.
33. बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन सा है?
वैशाली जिले में स्थित सोनपुर रेलवे स्टेशन बिहार का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. यहां के प्लेटफॉर्म की लंबाई 738 मीटर यानी 2421 फीट है.
34. बिहार से सटे यूपी के जिले कौन कौन?
सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज
35. बिहार में कुल कितने गांव हैं.
बिहार के कुल गांवों की संख्या 45,103 है. राज्य में 130 शहर हैं और पंचायतों की संख्सया 8406 है.
36. बिहार का सबसे बड़ा रेलवे पुल?
अब्दुल बारी कोइलवर पुल
37. बिहार का सबसे बड़ा तीर्थ स्नान
गया
38. बिहार का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन
कटिहार
39. बिहार की राजकीय मछली
2008 में मांगुर मछली को राजकीय मछली घोषित किया गया. यह मछली औषधीय गुणों से भरपूर है.
40. पहली बार बिहार दिवस कब मनाया गया था?
बिहार को अलग पहचान मिले 111 साल हो गया पर बिहार दिवस मनाने की औपचारिक शुरुआत 2008 में ही शुरू हुई थी. 22 मार्च 2012 को पहली बार बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया था. इस दिन बिहार को स्थापित हुए 100 साल हुए थे.
41. बिहार का राजकीय जलीय जीव?
बिहार का राजकीय जलीय जीव गंगा डॉल्फिन है. विक्रमशिला में गंगा डॉल्फिन संरक्षण केंद्र भी स्थित है.
42. बिहार कोकिला किसे कहते हैं?
लोक गायिका शारदा सिन्हा को बिहार कोकिला के नाम से जाना जाता है. शारदा सिन्हा को पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
43. किन चीजों को लेकर बिहार फेमस है?
भोजपुरी सिनेमा, लिट्टी चोखा, महाबोधि मंदिर और नालंदा यूनिवर्सिटी
44. बिहार की राजकीय भाषा
हिंदी बिहार की राजभाषा और उर्दू द्वितीय राजभाषा है.
45. बिहार का सबसे अमीर गांव
गुलरिया गांव बिहार का सबसे अमीर गांव है. यहां दुनिया के सबसे आदमी यात्रा कर चुके हैं.
46. बिहार का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय
मगध विश्वविद्यालय बिहार का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है. यहां 19 कॉलेज, 22 पीजी डिपार्टमेंट और 39 संबद्ध कॉलेज हैं.
47. बिहार का नंबर वन विश्वविद्यालय
सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार राज्य का सबसे नंबर वन विश्वविद्यालय है. अगस्त 2020 में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सूची में इस विश्वविद्यालय को बिहार में टॉप और देश में 15वां स्थान मिला.
48. बिहार का पहला विश्वविद्यालय
नालंदा विश्वविद्यालय बिहार का पहला विश्वविद्यालय है. प्राचीन काल में यहां न केवल देश भर के बल्कि विदेशों से भी लोग पढ़ाई करने आते थे. इस विश्वविद्यालय की स्थापना गुप्त शासन काल के दौरान कुमारगुप्त प्रथम ने 450 से 470 ई. के बीच की थी.
49. बिहार में कुल सेंट्रल यूनिवर्सिटी
बिहार में अभी 4 केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थित हैं.
50. बिहार का सबसे ठंडा जिला
बांका बिहार का सबसे ठंडा जिला है.