Sharda Sinha Net Worth: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शारदा सिन्हा की संपत्ति लगभग 20 से 50 लाख डॉलर के बीच है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 16 से 42 करोड़ रुपये होती है. उनके परिवार में दो बच्चे हैं - बेटा अंशुमान सिन्हा और बेटी वंदना. इन दोनों के नाम उनके वारिस के रूप में चर्चा में हैं, लेकिन इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
Trending Photos
Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्हा जिन्हें 'स्वर कोकिला' और 'बिहार की लता मंगेशकर' के नाम से जाना जाता था. शारदा सिन्हा बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखती थी. आज शरदा सिन्हा इस दुनिया में हमारे बीच नहीं है. मंगलवार की रात उनका निधन हो गया. बता दें कि हर साल जैसे ही दिवाली का त्योहार खत्म होता था, तो उनकी मधुर आवाज छठ पूजा के आगमन का संकेत देती थी, जो इन क्षेत्रों में एक महत्वपूर्ण और श्रद्धा से जुड़ा त्योहार थे. उनके द्वारा गाए गए लोक गीत इस पर्व का माहौल और भी भावुक बना देते हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि 72 वर्षीय इस महान गायिका को मायलोमा कैंसर था और उनका दिल्ली के एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार की रात को उनका निधन हो गया. आज बी उनके गीतों का खजाना लाखों लोगों के दिलों में बसा हुआ है और उनके चाहने वालों के मन में अब यह सवाल उठ रहा है कि उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति का वारिस कौन होगा.
शारदा सिन्हा का जन्म बिहार के सुपौल जिले में हुआ था. बचपन से ही उनकी मधुर आवाज ने उन्हें लोगों के दिलों में एक खास जगह दिला दी थी. उनकी पहचान बड़े लाल बिंदी, सिंदूर से सजी मांग और चश्मा पहने वाली छवि से भी है. शारदा सिन्हा ने अपने करियर में ज्यादातर लोक गीत गाए हैं, जो आज भी लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं. शारदा सिन्हा की संपत्ति के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संपत्ति 20 से 50 लाख डॉलर (लगभग 16 से 42 करोड़ रुपये) के बीच होने का अनुमान है. उनके परिवार में उनके दो बच्चे हैं - बेटा अंशुमान सिन्हा और बेटी वंदना. इन दोनों के नाम वारिस के रूप में चर्चा में हैं, लेकिन इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
शारदा सिन्हा का नाम बिहार और भारत के पारंपरिक लोक गीतों से गहराई से जुड़ा हुआ है. उनके गाए हुए छठ गीत बिहार और दुनिया के अन्य हिस्सों में बसे भारतीयों के दिलों में बसे हुए हैं. हाल ही में उनके बेटे अंशुमान ने दिल्ली एम्स से छठ गीत 'दुखवा मिटाईं छठी मइया' रिलीज किया था. इसके अलावा, शारदा सिन्हा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी आवाज दी है, जैसे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का "तार बिजली से पतले हमारे पिया" और "मैंने प्यार किया" का "कहे तोसे सजना," जो आज भी बहुत पसंद किए जाते हैं.
शारदा सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो से की थी और इसके बाद कुछ समय तक दूरदर्शन पर भी काम किया. धीरे-धीरे, उन्होंने एक लोक गायिका के रूप में अपनी पहचान बनाई और आज उनके द्वारा गाए गए छठ गीत न केवल बिहार में बल्कि भारत के अन्य हिस्सों में भी लोकप्रिय हैं. उनकी आवाज और गीत हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे. उनके निधन के बाद उनकी विरासत और उनके गाए गीतों को लोग हमेशा याद करेंगे.
ये भी पढ़िए- शारदा सिन्हा के निधन से नम हो गई बिहारवासियों की आंखे, CM नीतीश ने व्यक्त किया शोक