Manish Kashyap: जिस लड़की की मंच पर भरी गई थी मांग उसने मनीष कश्यप को दी धमकी, जानें क्या है मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2651969

Manish Kashyap: जिस लड़की की मंच पर भरी गई थी मांग उसने मनीष कश्यप को दी धमकी, जानें क्या है मामला?

Orchestra Dancer Paro Arti: बिहार की ऑर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को जमकर लताड़ा है. पारो ने कहा कि मनीष कश्यप ने मेरे बारे में झूठी अफवाह फैलाई कि मैं बांग्लादेश की रहने वाली हूं.

मनीष कश्यप पर भड़की आर्केस्ट्रा डांसर

Orchestra Dancer Paro Arti: बिहार के नालंदा जिले में गुलशन नाम के एक युवक ने सरेआम स्टेज पर चढ़कर आर्केस्ट्रा डांसर की मांग में सिंदूर भर दिया था. साथ ही खुलेआम उसने डांसर को अपनी पत्नी भी स्वीकार किया था. यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इसके बाद ऑर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती ने एक वीडियो शेयर किया और उसमें दावा किया कि गुलशन (वीडियो वाला लड़का) मेरा फोन तक नहीं उठा रहा है. अब न ही मेरे घर वाले मुझे रखने को तैयार हैं और न ही उसके घर वाले. मैं कहां जाऊं समझ में नहीं आ रहा. इसके बाद यह मामला और ज्यादा गरमा गया. इस बीच इस मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप भी कूद गए और उन्होंने लड़की पारो आरती को बांग्लादेशी बता दिया.

अब ऑर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने मनीष कश्यप पर खूब भड़ास निकाली है. वीडियो में पारो आरती ने मनीष कश्यप को काफी बुरा-भला कहा है. पारो ने कहा कि मनीष कश्यप ने मेरे बारे में झूठी अफवाह फैलाई कि मैं बांग्लादेश की रहने वाली हूं. उसने आगे कहा कि मनीष कश्यप ने कभी मेरा इंटरव्यू भी नहीं लिया, मुझसे मिला भी नहीं. फिर भी मेरे बारे में गलत अफवाह फैला रहा है.

ये भी पढ़ें- नीतीश के विधायक और चिराग के सांसद में छिड़ी 'महाभारत', क्या बिहार NDA टूट जाएगा?

यूट्यूबर को चेतावनी देते हुए ऑर्केस्ट्रा डांसर ने कहा कि ये मनीषजी हम रहने वाले तो हैं बिहार के… ठीक है न. एक बार जेल गए हैं न तो मन नहीं भरा है, अगर हम रेलेंगे ने तो फिर जेल चले जाइएगा और इस बार छूटकर भी नहीं आ पाइएगा. लड़की ने कहा कि मुझे लोग बांग्लादेशी बता रहे हैं. लेकिन मैं बिहार की ही हूं. बांग्लादेशी नहीं. बसंत पंचमी के दिन गुलशन नामक लड़के ने मेरी मांग में सिंदूर भर दिया था. मैं उस लड़के को जानती तक नहीं. वो शराब पीकर स्टेज पर चढ़ा फिर ये हरकत कर दी. अब मैं उसकी पत्नी हूं और उसी के घर में रहूंगी.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news