CM नीतीश कुमार ने किया कम्युनिटी किचेन सेंटर का वर्चुअल टूर, लाभुकों से की बातचीत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar903123

CM नीतीश कुमार ने किया कम्युनिटी किचेन सेंटर का वर्चुअल टूर, लाभुकों से की बातचीत

Bihar Samachar: मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बेसहारा लोगों के लिए कम्युनिटी किचेन सेंटर पर भोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है.

नीतीश कुमार ने किया कम्युनिटी किचेन सेंटर का वर्चुअल टूर.

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पटना जिले के 6 कम्युनिटी किचेन सेंटर (Community Kitchen Center) बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, गोलघर, पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, सैदपुर नहर रैन बसेरा, एनएमसीएच अगमकुआं, राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब, पटना सिटी और कॉलेज ऑफ कॉमर्स, राजेन्द्रनगर का वर्चुअल टूर से वहां चलाई जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया. 

सुविधा की ली जानकारी
वर्चुअल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सेंटरों पर की जा रही व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने किचे व्यवस्था, भोजन बनाई जाने वाली सामग्रियों, भंडार कक्ष, खाने के दौरान बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, खाने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने सभी सेंटरों पर भोजन कर रहे कई लोगों से बातचीत कर लाभुकों से पूछा कि आप कब से यहां भोजन कर रहे हैं. भोजन कितने टाइम करते हैं. खाने में क्या-क्या चीजें मिलती हैं. घर के कितने लोग यहां खाते हैं और किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है. 

ये भी पढ़ें : कोरोना काल में गरीबों के खाने के लिए नीतीश सरकार गंभीर, हर प्रखंड में खुलेगा कम्युनिटी किचन

लोगों ने किया धन्यवाद
बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, गोलघर सेंटर पर के लाभुक के दार साव ने मुख्यमंत्री को बताया कि हमलोग यहां दोनों टाइम खाना खा रहे हैं. खाना बहुत बढ़िया मिल रहा है. घर से बढ़िया खाना मिलता है. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. यहां की व्यवस्था बहुत अच्छी है. वहीं, इसी केन्द्र पर की लाभार्थी फुलकुमारी ने बताया कि मेरे पति रिक्शा चलाते हैं. वे लोग यहां भोजन करने आते हैं. खाना बहुत ही बढ़िया मिलता है. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. पटना उच्च विद्यालय गर्दनी बाग सेंटर पर भोजन कर रहे लाभार्थियों ने बताया कि यहां का खाना बहुत अच्छा है. भोजन बदल-बदल कर मिलता है. वे लोग इससे संतुष्ट हैं. सैदपुर नहर रैन बसेरा सेंटर पर की महिला लाभार्थी ने बताया कि खाना बहुत स्वादिष्ट है. 

किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं
एनएमसीएच अगमकुआं सेंटर के लाभार्थी राज अमृत ने बताया कि खाना बढ़िया है. व्यवस्था बहुत अच्छी है. वे लोग खाने से संतुष्ट हैं. इसी सेंटर पर की लाभार्थी शोभा देवी ने बताया कि वे लोग दोनों टाइम भोजन करते हैं. यहां का खाना अच्छा लगता है और स्वाद भी अच्छा है. राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब, पटना सिटी सेंटर से लाभार्थी कांति देवी ने बताया कि वे लोग एक सप्ताह से यहां दोनों टाइम भोजन कर रहे हैं. बाल-बच्चों के साथ यहां भोजन करते हैं. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. कॉलेज ऑफ कॉमर्स, राजेन्द्र नगर सेंटर पर की महिला लाभार्थी ने बताया कि यहां खाना अच्छा मिलता है. इसी सेंटर पर के पुरुष लाभार्थी ने बताया कि हमलोग दोनों टाइम यहां खाना खाते हैं. इसके लिए आपका और सरकार को बहुत-बहुत धन्यवाद.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार ने बिहारवासियों के लिए जारी किया ऑडियो संदेश, लोगों से मांगा सहयोग

खुशी है कि सभी भोजन से संतुष्ट हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बेसहारा लोगों के लिए कम्युनिटी किचेन सेंटर पर भोजन की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है. इसके संबंध में बातचीत में लाभार्थियों ने विस्तारपूर्वक बताई है. यह खुशी की बात है कि सभी सेंटरों पर आने वाले लाभार्थी भोजन से संतुष्ट है. उन्हें सेंटर पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है और परिवार के साथ दोनों टाइम भोजन भी कर रहे हैं. जैसा कि बताया गया है कि सेंटर पर अब आने वाले बच्चे-बच्चियों को दूध की भी व्यवस्था कराई जा रही है. साथ हीं सेंटर पर पेयजल, साफ-सफाई के साथ-साथ हमेशा सेनेटाइजेशन कराते रहें. सेंटर पर कोविड (Covid) प्रोटोकॉल का पालन ठीक ढंग से कराएं. सेंटर पर भोजन करने वालों के अलावा कोई बाहरी लोग वहां नहीं आए. सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का सेंटर पर बेहतर निर्वहन करते रहें ताकि किसी को कोई असुविधा न हो.

कौन-कौन थे समीक्षा में 
वर्चुअल टूर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार व चंचल कुमार उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉन्क्रसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, विकास आयुक्त आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन सह स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, डीएम डॉ चन्द्रशेखर, एसएसपी उपेन्द्र शर्मा सहित अन्य वरीय पदाधिकारीगण जुड़े हुए थे.

Trending news