Bihar News: पटना के निजी अस्पताल के प्रबंधकों से 10 लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर स्टाफ के साथ हुई मारपीट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2466883

Bihar News: पटना के निजी अस्पताल के प्रबंधकों से 10 लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर स्टाफ के साथ हुई मारपीट

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना के निजी अस्पताल जो कदमकुआं थाना के नाला रोड पेट्रोल पंप के सामने की रोड में स्थित डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामति हॉस्पिटल का है उससे दबंगों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर स्टाफ से मारपीट की. 

Bihar News: पटना के निजी अस्पताल के प्रबंधकों से 10 लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर स्टाफ के साथ हुई मारपीट

पटनाः राजधानी पटना में तमाम सरकारी दावों के बावजूद अब ना तो चिकित्सक सुरक्षित हैं और ना ही निजी अस्पताल प्रबंधक ताजा मामला कदमकुआं थाना के नाला रोड पेट्रोल पंप के सामने की रोड में स्थित डॉक्टर प्रभात मेमोरियल हीरामति हॉस्पिटल का है. जहां अस्पताल के प्रबंधकों से 10 लाख की रंगदारी मांगी गई और नहीं देने पर अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की गई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 

वहीं फोन पर रंगदारी मांगने का ऑडियो भी उपलब्ध है. इसको लेकर स्थानीय थाना कदमकुआं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि इस बाबत वरीय अधिकारियों को भी मेल किया गया है तथा सुरक्षा की मांग की है और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है. वहीं अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर तौकीर अहमद ने कहा कि बिहार में जिस तरह से बेहतर माहौल बना है. इससे बढ़िया छवि बिहार की पूरे देश के सामने है. अच्छे चिकित्सक पटना आ रहे हैं और जब इस तरह की घटना होगी तो कहीं ना कहीं डर का माहौल कायम होगा. 

यह भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer Posting: ट्रांसफर पोस्टिंग मामले पर बोले शिक्षा मंत्री, हम लोग सोच समझकर ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आए हैं

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए टाउन DSP 1 अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर सतीश कुमार सिंह की ओर से कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पार्षद मनोज सिन्हा की ओर से 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. पैसा नहीं देने के बाद अस्पताल के स्टाफ के साथ मारपीट की गई है. इन संबंध में जांच चल रही है. आगे कार्रवाई की जाएगी. 

वहीं दूसरी ओर पार्षद मनोज सिन्हा की ओर से भी बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उनकी और से यह कहा गया है कि वह दुर्गा पूजा के लिए चंदा की मांग करने गए थे. इस दौरान अस्पताल के कर्मियों के साथ उनकी बातचीत हुई और मारपीट की नौबत आ गई. दोनों पक्ष की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दी गई है. पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.

इनपुट- प्रकाश सिन्हा, पटना 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news