कहीं आपके जेब में 500 का नकली नोट तो नहीं! बिहार के बाजार में फेक करेंसी सर्कुलेट, पढ़ें रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2594958

कहीं आपके जेब में 500 का नकली नोट तो नहीं! बिहार के बाजार में फेक करेंसी सर्कुलेट, पढ़ें रिपोर्ट

Bihar News: बिहार के बाजारों में नकली नोट बढ़ गए हैं. इसको लेकर पुलिस मुख्यालय पूरी तरह से सतर्क हो गया है. साथ ही सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

बिहार की खबरें (File Photo)

Bihar Market: बिहार के बाजार में 500 का जाली नोट सर्कुलेट हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध सभी रेंज के आईजी, डीआईजी समेत सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है. मुख्यालय ने जाली नोट का सैंपल सार्वजनिक किया है, जिसमें पांच सौ के जाली नोट के पीछे रिजर्व में E की जगह A लिखा हुआ है, जबकि असली नोट में रिजर्व में E लिखा हुआ है. इससे 500 के असली और नकली नोट को चेक किया जा सकता है.

सुरक्षा प्रभाग को नकली नोट सर्कुलेट होने की जानकारी मिली

पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी पत्र में जाली नोट के धंधे को रोकने के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन कैंपेन चलाने को लिखा गया है. जानकारी के अनुसार, स्पेशल ब्रांच की आसूचना और सुरक्षा प्रभाग को नकली नोट सर्कुलेट होने की जानकारी मिली है.

नोट पर Reserve Bank of India की Resarve Bank of India लिखा

विभाग को जानकारी मिली है कि तस्कर 500 रुपए के जाली नोट बाजार में खपा रहे हैं. नोट को बहुत बारीकी से बनाया गया है. हालांकि, नकली नोट का करोबार करने वालों ने एक चूक कर दी है. बाजार में जो जाली करेंसी आए हैं, उनमें Reserve Bank of India की Resarve Bank of India छाप दिया है.

यह भी पढ़ें:हाथ-पैर धोने के बाद ही घर में करें प्रवेश! HMPV वायरस से बचाव का जान लीजिए तरीका

 इस गलती को पकड़कर असली और नकली नोट की कर सकते हैं पहचान

स्पेशल ब्रांच ने फेक करेंसी का धंधा करने वालों की इस गलती को पकड़ लिया और नोट का नमूना अपने पास रखा लिया. साथ पत्र के साथ सभी जिलों को भेजा है. आप भी तस्करों की इस गलती को पकड़कर असली और नकली नोट की पहचान कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:13 बैंक खाता...9 LIC पॉलिसी...2 विदेशी नस्ल की गाय, क्लर्क के यहां और बहुत कुछ मिला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news