Karwa Chauth Moon Rise Time: कल करवा चौथ, जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा चांद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1937964

Karwa Chauth Moon Rise Time: कल करवा चौथ, जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा चांद

Karwa Chauth Moon Rise Time: हर किसी महिला को करवा चौथ व्रत से कुछ अलग ही खास लगाव होता है. हिंदू धर्म में भी करवा चौथ को काफी खास महत्व दिया जाता है.

Karwa Chauth Moon Rise Time: कल करवा चौथ, जानें आपके शहर में कितने बजे दिखेगा चांद

Karwa Chauth Moon Rise Time: हर किसी महिला को करवा चौथ व्रत से कुछ अलग ही खास लगाव होता है. हिंदू धर्म में भी करवा चौथ को काफी खास महत्व दिया जाता है. हर साल करवा चौथ का व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल ये 1 नवंबर यानी कल बुधवार को मनाया जा रहा है. 

इस दिन रखा जाएगा व्रत
इस व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं और करवा माता से उनको स्वस्थ रखने की कामना करती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल करवा चौथ की तिथि 31 अक्टूबर मंगलवार को रात 9 बजकर 31 मिनट से शुरू होगी और 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट पर समाप्त होगी. जिसके वजह से करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर को रखा जाएगा.  

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवा चौथ का व्रत! बस इन 4 नियमों का रखें खास ध्यान

चांद को देखकर सुहागिन महिलाएं खोलती है व्रत
करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाएं चांद को देखकर खोलती हैं. इसी वजह से इस दिन हर किसी को चांद निकलने का बेसब्री से इंतजार रहता है. तो चलिए बताते है आपको कि इस बार बिहार, झारखंड, पटना, दिल्‍ली, लखनऊ, मुंबई, समेत देश के बड़े शहरों में चांद कितने बजे निकलेगा?

देखें अपने शहर में चांद निकलने का समय
पटना में चांद सायंकाल 07 बजकर 51 मिनट पर निकलेगा.
रांची में चांद सायंकाल 07 बजकर 56 मिनट पर निकलेगा.
दिल्ली में चांद सायंकाल 08 बजकर 15 मिनट पर निकलेगा.
मुंबई में चांद सायंकाल 08 बजकर 59 मिनट पर निकलेगा.
कोलकाता में चांद सायंकाल 07 बजकर 46 मिनट पर निकलेगा.
चेन्नई में चांद सायंकाल 08 बजकर 43 मिनट पर निकलेगा.
देहरादून में चांद सायंकाल 08 बजकर 06 मिनट पर निकलेगा.
अहमदाबाद में चांद सायंकाल 08 बजकर 50 मिनट पर निकलेगा.
शिमला में चांद सायंकाल 08 बजकर 07 मिनट पर निकलेगा.
गांधीनगर में चांद सायंकाल 08 बजकर 43 मिनट पर निकलेगा.
नोएडा में चांद सायंकाल 08 बजकर 14 मिनट पर निकलेगा.

Trending news