राहत! बिहार में लॉकडाउन दिखा रहा असर, संक्रमण के मामलों में फिर देखी गई कमी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar903559

राहत! बिहार में लॉकडाउन दिखा रहा असर, संक्रमण के मामलों में फिर देखी गई कमी

Bihar Samachar:  बिहार में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टेस्ट ज्यादा हो रहे है लेकिन नए मरीज कम मिल रहे हैं.

राहत! बिहार में लॉकडाउन दिखा रहा असर. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Patna: बिहार में लॉकडाउन का असर लगातार देखने को मिल रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के चलते जहां पूरे भारतवर्ष में महामारी से विभिन्न राज्यों में हाहाकार मचा वहीं, बिहार में भी इसका असर काफी ज्यादा देखने को मिला. लेकिन अब बिहार से लगातार राहत देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. 

बता दें कि बिहार में फिर एक बार कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, टेस्ट ज्यादा हो रहे है लेकिन नए मरीज कम मिल रहे हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड भी बन चुका है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव पर बरसा नातिन का प्यार! कहा- Get well soon नानू

जानकारी के अनुसार, बिहार में 1 दिन में 1,40,102 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसमें मात्र 6059 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिनमें बेगूसराय के 335, सुपौल के 278, भागलपुर के 261, गया के 259, मधुबनी के 247, औरंगाबाद के 227, नालंदा के 212, और कैमूर मैं सबसे कम 24 लोग शामिल हैं. 

वहीं, बिहार सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्यवासियों से अपील कर कहा कि वे लॉकडाउन के दिशा-निर्देशों का पालन अवश्य करें ताकि कोरोना को भगाने में सरकार को सफलता मिल सके और सही समय पर कोरोना टीके की दूसरी डोज भी लें, ताकि शरीर में कोरोना से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन सके.

Trending news