Patna News: बस का फर्स्ट फ्लोर वातानुकूलित होगा, जिसमें 20 सीटें लगाई गई हैं. वहीं दूसरा फ्लोर ओपन होगा, जिसमें खूबसूरत लाइटिंग की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक 14 किमी तक यह बस चलेगी.
Trending Photos
Patna News: पटना वासियों के लिए खुशखबरी है. राजधानी में जल्द ही ओपन डबल-डेकर बस की शुरुआत होने वाली है. पटनावासी अब ओपन बस में बैठकर मरीन ड्राइव का सौर कर पाएंगे. सबसे पहले यह सुविधा आर ब्लॉक स्थित पर्यटन विकास निगम के कार्यालय से होगी. इसके बाद बस दीघा घाट स्थित पर्यटन घाट पहुंचेगी. फिर डबल डेकर बस कंगन घाट (पटना सिटी) पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में पर्यटन घाट और फिर आर ब्लॉक आएगी. पर्यटन विभाग इसको लेकर तैयारी कर रही है. इसी वर्ष ये सुविधा बहाल हो सकती है.
जानकारी के मुताबिक, पटना के पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक 14 किमी जेपी गंगा पथ पर लोगों को इस बस में बैठ सैर करने का आनंद मिलेगा. सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक बस फेरा लगाती रहेगी. बस में खाने पीने के स्नैक्स की भी सुविधा होगी. फिलहाल बस के टिकट प्राइस कंफर्म नहीं है. उम्मीद लगाई जा रही है इसका किराया 100 रुपए के आस-पास होगा. बस के पहले तल पर 20 सीटें लगाई गई हैं. यह तल वातानुकूलित होगा. वहीं दूसरा तल ओपन है, जहां खूबसूरत लाइटिंग किया जाएगा. साउंड सिस्टम से लैस बस की यात्रा काफी आनंददायक होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Board 10th Exam: कड़ी सुरक्षा और आज 10वीं की परीक्षा, पहले दिन हिंदी का पेपर
जानकारी के मुताबिक, इस बस में एक बार में कुल 40 लोग सवार हो सकते हैं. यह बस से मरीन ड्राइव सहित गंगा पथ पर मौजूद गंगा नदी और उसके किनारे स्थित प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक भवनों का दीदार कर सकेंगे. बस में सवार होकर गंगा पथ से पटना शहर का शानदार लुक दिखाई देगा. पर्यटकों को जानकारी देने के लिए एक गाइड भी सफर के दौरान साथ में रहेगा, जो दर्शनीय स्थलों की जानकारी देते रहेगा.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!