PM Kisan Yojana: बिहार के 76 हजार किसानों को नहीं मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जानें क्या है इसकी वजह
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1550368

PM Kisan Yojana: बिहार के 76 हजार किसानों को नहीं मिलेगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जानें क्या है इसकी वजह

किसानों के खाते में जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त आने वाले हैं.  सरकार PM किसान योजना के तहत किसानों को सालाना  6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. इसमें किसानों को हर 4 महीने में 13 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है.

 (फाइल फोटो)

Patna: किसानों के खाते में जल्द ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त आने वाले हैं.  सरकार PM किसान योजना के तहत किसानों को सालाना  6 हजार रुपये की आर्थिक मदद देती है. इसमें किसानों को हर 4 महीने में 13 किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके भेजी जाती है. किसन इस समय 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बिहार के सिवान के करीब 76 हजार किसानों को इस बार किश्त  दे वंचित रहना पड़ सकता है. 

इस वजह से किसानों को नहीं मिलेगी 13वीं किश्त 

बिहार के सीवान में अब भी 76 हजार किसान का ई -केवाईसी नहीं कराया है. जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ लेने वाले लाभुकों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. ऐसे में किसानों को  योजना के लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है. इसको लेकर विभाग ने किसानों ने आखिरी मौका दिया है. किसान इस योजना लाभ लेने के लिए  किसान 31 जनवरी 2023 तक ई-केवाईसी करा सकते हैं. 

4.35 लाख किसान उठा रहे हैं लाभ 

सीवान में करीब 4 लाख 35 हजार किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. ये राशि किसानों को सीधे उनके अकाउंट मिलती है. किसान अभी अपनी अगली किश्त का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन उन्हें ये किश्त तब ही मिलेगी जब वो ई- केवाईसी करा चुके होंगे. ऐसे में अब जब 76 हजार किसानों का ई-केवाईसी अब तक नहीं हो पाया है तो उन्हें इस लाभ से वंचित रहना पड़ सकता है. 

Trending news