PMCH में व्यवस्था को लेकर प्रबंधन अलर्ट, तीन अलग मामलों पर बनी सीनियर डॉक्टर्स की कमेटियां
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar903927

PMCH में व्यवस्था को लेकर प्रबंधन अलर्ट, तीन अलग मामलों पर बनी सीनियर डॉक्टर्स की कमेटियां

Bihar Samachar: वहीं, उक्त रिपोर्ट के आलोक में अस्पताल प्रबंधन को दुरुस्त रखने हेतु पीएमसीएच में सीनियर डॉक्टर्स की तीन अलग-अलग कमेटियों का भी गठन किया गया है.

PMCH में व्यवस्था को लेकर प्रबंधन अलर्ट. (फाइल फोटो)

Patna: गुरुवार को चीफ जस्टिस के खण्डपीठ में पीएमसीएच (PMCH) की ओर से दायर पूरक शपथ पत्र पर भी सुनवाई हुई. उक्त हलफनामे में कहा गया कि 'कोर्ट मित्र एडवोकेट मृग्यांक मौली ने जनहित में एक सराहनीय काम किया और उनकी रिपोर्ट को अस्पताल प्रशासन विवादित नहीं करना चाहता है.'

ये भी पढ़ेंः Patna: PMCH में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोग घायल

वहीं, उक्त रिपोर्ट के आलोक में अस्पताल प्रबंधन को दुरुस्त रखने हेतु पीएमसीएच में सीनियर डॉक्टर्स की तीन अलग-अलग कमेटियों का भी गठन किया गया है. इसमे मरीजों के परिजनों की समस्याओं के लिए भी सदस्यीय कमिटी है. हाईकोर्ट (High Court) ने पीएमसीएच को निर्देश दिया है कि हर 15 दिन पर उक्त तीनों कमिटी अपनी रिपोर्ट कोर्ट मित्र को सौंपा करेंगी.  

वहीं, उक्त हलफनामे के जरिए कोर्ट को यह भी बताया गया कि पीएमसीएच में रोजाना 50 सिलेंडर का ऑक्सीजन बनाने का प्लांट शुरू हो गया है. रोजाना दो हजार मरीजों को ऑक्सीजन देने की क्षमता रखने वाला पीएसए प्लांट तैयार है. 10 जून तक ऑक्सीजन टंकी लग जाते ही उससे गैस उत्पादन शुरू हो जाएगा. 

PMCH ने तीन अलग-अलग मामलों के लिए अपने सीनियर डॉक्टरों की तीन कमेटियां बनाई गई हैः

ऑक्सीजन की व्यवस्था को देखने के लिए 

  • डॉ विनोद कुमार कश्यप, विभाग अध्यक्ष- एनेस्थीसिया 
  • डॉ अभिषेक बासुकी - उप अधीक्षक 

साफ सफाई और पथ्य भंडार 

  • डॉ उमाशंकर सिंह, विभाग अध्यक्ष- सर्जरी
  • डॉ अशोक कु. झा- उपाधीक्षक 

मरीजों के परिजनों की समस्या के लिए

  • डॉ विनीता सिन्हा, विभाग अध्यक्ष- ईएनटी 
  • डॉ अशोक कु. झा - उपाधीक्षक 
  • डॉ एम सरफराज- ओएसडी

Trending news