Winter Fashion: सर्दियां में ठंड से बचाव के साथ-साथ स्टाइलिश भी दिखना जरूरी है. इसके लिए आपको बस कुछ विंटर लुक से जुड़े टिप्स को अपना कर स्टाइलिश दिख सकती है.
Trending Photos
पटनाः Winter Fashion: सर्दियां शुरू हो चुकी है. इस मौसम में भी लड़कियों का स्टाइलिश दिखना किसी चुनौती से कम नहीं है. गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में कपड़ों को स्टाइलिश तरीके से पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. सर्दियों में हमे स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ ठंड से खुद को बचाने की भी टेंशन होती है. इसलिए ठंड में कभी-कभी दोनों बैलेंस करना लड़कियों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. कई बार हमारे पास विंटर कलेक्शन होने के बावजूद भी हम उनका सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाते है. अगर आप भी विंटर लुक्स को लेकर परेशान है तो आपको ये टिप्स जरूर फॉलो करनी चाहिए. इन टिप्स को अपना कर आप बेहद हॉट एंड स्टाइलिश लगेंगी.
लॉन्ग ओवरकोट
सर्दियों में आप लॉन्ग ओवरकोट कैरी कर सकती है. लॉन्ग ओवरकोट के अंदर आप कलर मैच करते हुए कोई भी स्किन कलर हाई नेक पहन सकती है. लॉन्ग ओवरकोट के साथ आप टाइट फिट जींस, वाइड लेग जींस या कोई फॉर्मल पैंट भी कैरी कर सकती है. आप ड्रेस के ऊपर भी लॉन्ग ओवरकोट पहन सकती है. इसे आप बूट के साथ कैरी करेंगी, तो ये आपको बहुत शानदार लुक देगा. अगर ज्यादा ठंड हो रही हो तो आप इसके साथ मफलर भी कैरी कर सकती है. जिसे कैरी करने से आपके ओवरकोट का लुक बहुत प्यारा लगेगा.
लूज हाई नेक
सर्दियों में स्टाइलिश लुक्स के लिए आप हाई नेक भी पहन सकती है. वैसे तो आप हाई नेक को किसी भी जींस के साथ कैरी कर सकती है, लेकिन इसे परफेक्ट लुक देने के लिए आप कलर सेलेक्शन सही रखें. जिसे पहनकर आप सर्दियों में भी शानदार स्टाइलिश दिखे. स्किन हाई नेक हो या लूज हाई नेक विंटर में दोनों ही बहुत कमाल का लुक देती है. फाइनल लुक के लिए आप हाई नेक के हिसाब से हेयर स्टाइल और एसेसरीज रखें. इससे आप विंटर लुक को परफेक्ट बना सकती है.
बूट्स कलेक्शन
सर्दियों में आप नॉर्मल शूज की जगह बूट्स कैरी कर सकती है. बाजारों में अब तरह-तरह के बूट्स बहुत आसानी से मिल जाते है. वहीं आजकल लॉन्ग बूट्स काफी ट्रेंड कर रहे है. आप लॉन्ग बूट्स को कई तरह से स्टाइल कर सकते है. इसे आप ड्रेस हो या जींस दोनों के साथ स्टाइल कर सकते है.
वहीं इसके अलावा आप अपने विंटर कलेक्शन में नॉर्मल स्वेटर, मफलर, पॉम-पॉम हैट, स्कार्फ, ग्लव्स को शामिल कर सकती है. इससे आप अलग-अलग तरह से कैरी करके स्टाइलिश लुक लेने में मदद कर सकता है.
यह भी पढ़ें- Winter Fruits: सर्दी में फ्लू और इंफेक्शन से बचने के लिए खाएं ये 5 फल, नहीं पड़ेंगे बीमार