Bihar Politics: अली अनवर अंसारी, कुम्हार समाज के नेता मनोज प्रजापति और भागीरथ मांझी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. ये तीनों नेता महादलित, अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे कांग्रेस ने स्पष्ट संकेत दे रही है कि विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कितनी गंभीर है.
Trending Photos
नई दिल्ली: राज्यसभा के पूर्व सदस्य अली अनवर अंसारी, ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के पुत्र भगीरथ मांझी तथा कुछ अन्य नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इन सभी का पार्टी में स्वागत किया. अंसारी जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और वह अप्रैल, 2006 से दिसंबर, 2017 तक उच्च सदन के सदस्य भी रहे थे.
READ ALSO: अखिलेश यादव के PDA में से किसी एक को अध्यक्षी सौंप सकते हैं लालू-तेजस्वी, जानें कारण
उन्होंने कहा कि वह राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. अंसारी ने कहा, ‘राहुल जी के विचारों से बिहार में भाजपा और जद (यू) में खलबली मच गई है. उन्होंने यह भी कहा, राहुल जी की बातों से राज्य में दलित, आदिवासी, अति पिछड़ों, अकलियतों और पसमांदा मुसलमानों में उत्साह का संचार हुआ है.’
इस मौके पर अली अनवर अंसारी ने कहा, मैं खरगे जी और राहुल गांधी जी के विचारों से पहले से ही प्रभावित था. जब 'संविधान रक्षा सम्मेलन' की शृंखला शुरू हुई, तब मुझे आमंत्रित किया गया, जिसके बाद हमने मिलकर कई जगहों पर इस सम्मेलन का आयोजन किया. बिहार में राहुल गांधी जी के विचारों से दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक लोगों में उत्साह का संचार हुआ है. हम सभी कांग्रेस पार्टी के विचारों से सहमति रखते हैं और साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.
‘पसमांदा मुस्लिम महाज’ नामक संगठन के संस्थापक अंसारी ने कहा, उनके प्रयासों का नतीजा है कि देश-दुनिया के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में ‘पसमांदा सियासत’ पर शोध हो रहा है.
READ ALSO: निशांत कुमार की पॉलिटिक्स में एंट्री के कयासों पर JDU का पहला रिएक्शन
अंसारी के अलावा भगीरथ मांझी, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज प्रजापति, आम आदमी पार्टी के नेता निशांत आनंद, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े जगदीश प्रसाद, भाजपा की नेता रहीं निगहत अब्बास, लेखक और पत्रकार फ्रैंक हुजूर भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
भाषा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!