Bihar Congress: दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की एकता तार-तार हो गई, जिसकी वजह से वहां बीजेपी की सरकार बन गई है. अब बिहार का नंबर है और यहां भी कांग्रेस क्या करेगी, यह अभी कहा नहीं जा सकता है. इस बीच गठबंधन को लेकर बिहार के कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बड़ी बात कही है.
Trending Photos
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल रणनीति बनाने में जुट गए हैं. दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की एकता तार-तार हो गई, जिसकी वजह से वहां बीजेपी की सरकार बन गई है. सत्ता जाने से नाराज आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया. जिसके जवाब में कांग्रेस ने साफ कहा कि वह एक राजनीतिक दल है, कोई एनजीओ नहीं चला रहे हैं. दिल्ली के बाद बिहार का नंबर है और यहां भी कांग्रेस क्या करेगी, यह अभी कहा नहीं जा सकता है. चुनावी साल में बिहार में पार्टी काफी एक्टिव हो दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दौरे बढ़ गए हैं. पार्टी ने बिहार में अपना प्रभारी भी बदल दिया है. प्रदेश में गठबंधन को लेकर बिहार के नए कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बड़ा बयान दिया है.
कृष्णा अल्लावरु ने सोमवार (24 फरवरी) को कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूत है और आगे लोगों से मिलकर रणनीति बनाएंगे. पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को बिहार के दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री आएं-जाएं, कांग्रेस अपना काम करती रहेगी. बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बिहार के दौरे को लेकर कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता से मिलकर आगे की रणनीति बनाने का काम करेंगे. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर लड़ने की योजना को लेकर उन्होंने सीधा कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि आगे मिलजुल कर रणनीति बनाएंगे. बिहार में दिल्ली की तरह अकेले चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तो चर्चा चल रही है. लोगों से मिलकर रणनीति बनाएंगे.
ये भी पढ़ें- हाजीपुर पहुंचते चिराग ने लालू यादव पर साधा निशाना, जानें क्यों बताया सनातन विरोधी
दरअसल, कृष्णा अल्लावरु बिहार के कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सक्रिय नजर आ रहे हैं. अल्लावरु बिहार कांग्रेस प्रभारी नियुक्त होने के बाद 20 फरवरी को पहली बार पटना पहुंचे थे. कांग्रेस के नेता ने कहा था कि पार्टी की यह कमी रही है कि हम रेस के घोड़े को बारात में और बारात के घोड़े को रेस में लगा देते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि वे जब तक बिहार के लोगों के साथ रहेंगे, तब तक जो कार्यकर्ता खून-पसीना लगाकर लड़ाई लड़ेगा, उसे सम्मान भी दिया जाएगा. उन्होंने हालांकि कार्यकर्ताओं को क्षेत्र में काम करने का संदेश देते हुए यह भी कहा कि लड़ाई सदाकत आश्रम में नहीं बल्कि मैदान में होगी. उन्होंने कहा कि गुटबाजी से कोई लड़ाई नहीं जीती जा सकती. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है. राहुल गांधी भी पिछले दिनों दो बार बिहार का दौरा कर चुके हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!