Bihar Politics: लालू यादव को भारत रत्न देने को लेकर BJP-JDU ने तेजस्वी को रगड़ दिया, कह दी बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2650542

Bihar Politics: लालू यादव को भारत रत्न देने को लेकर BJP-JDU ने तेजस्वी को रगड़ दिया, कह दी बड़ी बात

Bihar Politics: तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता नीरज कुमार ने राजद नेता से पूछा कि क्या सजायाफ्ता को भारत रत्न देने का प्रावधान है? वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव को भारत रत्न तो नहीं मिल सकता है, लेकिन उनको कैदी रत्न दे सकते हैं.

तेजस्वी पर बीजेपी-जेडीयू का पलटवार

BJP-JDU On Tejashwi Yadav: बिहार के नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा था एक दिन लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलेगा और यह भारत रत्न वही लोग देंगे, जो आज उन्हें गाली दे रहे हैं. तेजस्वी ने यह बात कर्पूरी ठाकुर की 37वीं पुण्यतिथि पर कही थीं. अब इस बीजेपी और जेडीयू ने पलटवार किया है. बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए पूछा कि क्या सजायाफ्ता को भारत रत्न देने का प्रावधान है? तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के बयान के दो मतलब हैं. पहला ये कि तेजस्वी यादव मान चुके हैं कि बीजेपी सत्ता में रहने वाली है और दूसरी बात ये है कि क्या संविधान की किताब में सजायाफ्ता मुजरिम को भी भारत रत्न देने का प्रावधान है?

बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि जो नौकरी के बदले लोगों की जमीन ले ले, जिस पे घोटाला और भ्रष्टाचार के कई आरोप हों, क्या उसके लिए कोई भारत रत्न देने का प्रावधान है? अगर है तो तेजस्वी यादव को इसके बारे बताना चाहिए और नहीं है तो बेवजह की बात उनको नहीं करनी चाहिए. वहीं जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव को भारत रत्न तो नहीं मिल सकता है, लेकिन उनको कैदी रत्न दे सकते हैं, संपत्ति सृजन रत्न दे सकते हैं, परिवारवादी राजनीति का रत्न दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- 'सीटें तो सिर्फ 243 ही हैं...', सीतामढ़ी से तेजस्वी ने कांग्रेस को दिया बड़ा संदेश

नीरज कुमार ने कहा कि जो सजायाफ्ता हो वह भारत रत्न, पद्म भूषण की उम्मीद करता हो तो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तो आत्मा कराह उठेगी. बता दें कि तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग लालू प्रसाद यादव को आज गाली दे रहे हैं, आने वाले दिनों में वहीं लोग उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करने का काम करेंगे. तेजस्वी ने इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर भी तंज कसते हुए उनकी तुलना पुरानी गाड़ी से कर दी. उन्होंने कहा कि वह पुराने मॉडल के हैं जिसकी जरूरत अब खत्म हो गई है. अब बिहार को नए मॉडल वाले सरकार की जरूरत है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news