Tejashwi Yadav News: सीतामढ़ी पहुंचे तेजस्वी यादव ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि टिकट सबको चाहिए, लेकिन सीटें तो 243 ही हैं. सियासी जानकारों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने अपने इस बयान से कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को संदेश दिया है.
Trending Photos
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान बढ़ती जा रही है. कांग्रेस पार्टी अभी से बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हो चुकी है. कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा है कि 70 सीटों से कम में समझौता नहीं होगा. दूसरी ओर वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी कम से कम 20 सीटों की आस लगाए हैं. उनकी बयानबाजी से लगता है कि इस बार पार्टी राजद के आगे सरेंडर नहीं करेगी. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा कि टिकट सबको चाहिए, लेकिन सीटें तो 243 ही हैं. कहा जा रहा है कि सीतामढ़ी पहुंचे तेजस्वी ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि इस बार किसी नेता के कहने पर टिकट नहीं दिया जाएगा. ठोक-ठाककर ऐसा प्रत्याशी चुना जाएगा, जो जनता के बीच रहे. सबको साथ लेकर चले, लालू जी की पार्टी आरजेडी की विचारधारा को मजबूत करे. ऐसे लोगों को टिकट देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता कहता है कि इसको टिकट देना, उसको देना. ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. किसी नेता के कहने पर टिकट नहीं देंगे. इस दौरान तेजस्वी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पुराने मॉडल वाली सरकार को हटाना है. अबकी बार महागठबंधन की सरकार बनाना है.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, राहुल गांधी के बाद खरगे का दौरा फाइनल
सूत्रों की मानें तो राजद इस बार कांग्रेस को 35-40 सीटों से ज्यादा देने का मूड में नहीं है. दरअसल, पिछले चुनाव में कांग्रेस का परफॉर्मेंस बेहद साधारण था. उस वक्त कांग्रेस पार्टी ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन सिर्फ 19 सीटें ही जीती थीं. कांग्रेस अगर थोड़ा अच्छा प्रदर्शन कर लेती तो तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बन सकते थे. सूत्र तो ये भी कहते हैं कि इस बार वाम दलों को कांग्रेस पार्टी से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी बैकफुट पर रहने के मूड में नहीं है. कांग्रेसियों का कहना है कि इस लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर ही सीटों का बंटवारा होगा और पार्टी 70 सीटों से कम पर समझौता नहीं होगा. यही वजह है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बार-बार बिहार का दौरा कर रहा है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!