Sushil Modi Last Rites: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना पहुंचा. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना के गंगा तट पर किया गया. इस मौके पर सुशील मोदी अमर रहे जैसे नारों से इलाका गूंजता रहा.
श्रद्धांजलि देने वालों में दोनों उप मुख्यमंत्री के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नन्द किशोर यादव, रविशंकर प्रसाद, मंत्री मंगल पांडेय, विवेक ठाकुर , नीरज बबलू , मनोज शर्मा, सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए. यहां से पार्थिव शरीर एक सजे वाहन से उनके निजी आवास रवाना हुआ.
1990-91 में सुशील कुमार मोदी बतौर मुख्य सचेतक पार्टी में शामिल हुए. वो विभिन्न पदों पर रहे. बतौर अध्ययनशील नेता उन्होंने सभी विषयों पर व्यापक अध्ययन कर उससे जुड़े विभिन्न पक्षों को लोगों तक पहुंचाया. बिहार को सुशासित बनाने की दिशा में उनका योगदान अमूल्य है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.
सुशली मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर विशेष विमान से पटना पहुंचा. उनके पार्थिव शरीर के पहुंचने के पहले ही भाजपा के कई नेता हवाई अड्डा पहुंच गए थे. पार्थिव शरीर के पहुँचने के बाद सभी उपस्थित नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उनका पार्थिव शरीर दोपहर के बाद दिल्ली से पटना लाया गया. प्रदेश के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित प्रदेश भाजपा के तमाम नेता पटना हवाई अड्डा पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को भाजपा प्रदेश कार्यालय और विधानसभा ले जाया गया जहां लोगों से लेकर एनडीए और विपक्ष के नेताओं ने अपने नेता के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि दी.
अंतिम संस्कार के मौके पर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, प्रेम कुमार, तारकिशोर प्रसाद, डॉ संजय जायसवाल, विजय चौधरी,विनोद नारायण झा,राजेन्द्र गुप्ता,अरूण सिन्हा,अशोक चौधरी,मदन सहनी,नितिन नवीन,अनिल शर्मा,संजय झा,संजय सरावगी,मीडिया प्रभारी मनोज शर्मा,दानिश इकबाल, अमित प्रकाश बबलू, प्रभात मालाकार, प्रमोद चंद्रवंशी,निवेदिता सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़