IND vs PAK: MS Dhoni और Sunny Deol ने भारत-पाक मैच का उठाया लुत्फ , वीडियो वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658012

IND vs PAK: MS Dhoni और Sunny Deol ने भारत-पाक मैच का उठाया लुत्फ , वीडियो वायरल

IND VS PAK Champions Trophy: भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले की मुंबई में हुई विशेष स्क्रीनिंग में एमएस धोनी और सनी देओल एक साथ नजर आए. स्टार स्पोर्ट्स ने इस खास पल का वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

MS Dhoni and Sunny Deol watched India vs Pakistan Champions Trophy match in Mumbai

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-स्टेक मुकाबले को लेकर देशभर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मुंबई में आयोजित एक विशेष स्क्रीनिंग में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल एक साथ यह रोमांचक मैच देखते हुए नजर आए. यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था, जिसे मुंबई में जियो हॉटस्टार स्टूडियो में लाइव देखा गया.  

धोनी और देओल की जोड़ी बनी चर्चा का विषय
इस खास मौके पर एमएस धोनी को पीली टी-शर्ट और ट्राउजर पहने देखा गया, जबकि सनी देओल ने गोल ग्रे टी-शर्ट और हल्की हरी जैकेट के साथ गहरे भूरे रंग की पैंट पहनी थी. दोनों ने गले मिलकर गर्मजोशी से बातचीत की, जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया. क्रिकेट और बॉलीवुड के इस शानदार मेल ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

 

 

भारत-पाक मुकाबले में रोमांचक पल
मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बिना किसी बदलाव के प्लेयिंग इलेवन को मैदान में उतारा. पाकिस्तान की ओर से चोटिल फखर जमान की जगह इमाम-उल-हक को टीम में शामिल किया गया.

भारत की शुरुआत थोड़ी निराशाजनक रही, जब तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ही ओवर में पांच वाइड गेंदें फेंकी और 11 गेंदों का सबसे लंबा ओवर फेंकने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हालांकि, बाद में हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बाबर आजम को नौवें ओवर में आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. बाबर आजम 23 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद, अक्षर पटेल की शानदार सीधी थ्रो ने इमाम-उल-हक को सिर्फ 10 रन पर आउट कर पाकिस्तान को दबाव में डाल दिया.

पाकिस्तान के लिए मैच जीतना अनिवार्य
इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी था, क्योंकि पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 60 रनों की हार के बाद सेमीफाइनल की उम्मीदें धुंधली हो रही थीं. वहीं, भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की थी.

ये भी पढ़ें- हनी सिंह के 'मैनियक' गाने पर झूमि रानी चटर्जी, गाने में है भोजपुरी तड़का!

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news