Ranchi News: आम Budget 2025 से लोगों को बड़ी उम्मीदें, मिडिल क्लास की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ये मांग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626125

Ranchi News: आम Budget 2025 से लोगों को बड़ी उम्मीदें, मिडिल क्लास की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ये मांग

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में बजट को लेकर देश का हर वर्ग वित्त मंत्री से आशान्वित है. चाहे देश का आम व्यक्ति हो खास हर किसी को इस बार के आम बटज से उम्मीद है.

Ranchi News: आम Budget 2025 से लोगों को बड़ी उम्मीदें, मिडिल क्लास की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ये मांग

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करने जा रही है. ऐसे में बजट को लेकर देश का हर वर्ग वित्त मंत्री से आशान्वित है. चाहे देश का आम व्यक्ति हो खास हर किसी को इस बार के आम बटज से उम्मीद है. बता दें कि 2024 में मोदी सरकार की वापसी के बाद यह दूसरा पूर्ण बजट है. इससे पहले पिछले साल लोकसभा चुनाव के बाद 23 जुलाई 2024 को मोदी सरकार की ओर से पहला पूर्ण बजट पेश किया गया था. जिसके बाद आज यानी कि 1 फरवरी 2025 को मोदी सरकार 3.0 का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: रजिस्ट्रेशन रद्द होने से तनाव में इंटर का छात्र, तीन मंजिला छत से लगाई छलांग

बता दें कि आम बजट पर देशभर के लोगों की नजर है. इसी कड़ी में रांची के रहने वाले लोगों का कहना है कि 'हर बार की तरह इस बार भी केंद्र सरकार से उम्मीद तो है, लेकिन उम्मीदों पर बजट कितना खरा उतरेगा ये बजट के बाद पता चल पाएगा'. दरअसल, लोगों का मानना है कि माध्यम वर्ग को टैक्स स्लैब में रियायत चाहिए, सीनियर सिटिज़न के लिए भी और रियायत मिले. एजुकेशन और मेडिकेशन में सहूलियत हो.

यह भी पढ़ें: Giridih News: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, पुलिस बनी रही मूकदर्शक

लोगों ने कहा है कि हर बजट से मिडिल क्लास वाले डर जाते हैं. हमारी यह उम्मीद है कि मिडिल क्लास का डर खत्म हो जाए और हमें सुविधा दी जाए. कोई भी ऐसी चीज नहीं जिसमें जीएसटी ना लगा हो, इसे सुविधाजनक करना चाहिए ना की बोझ वाला. महिलाएं किचन में सुविधा मांग रही है यानी महंगाई से निजात मांग रही. इन सभी मांगों के बीच अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार का आम बजट लोगों की उम्मीद पर खरा उतर पाता है, या नहीं.

यह भी पढ़ें: चुनावी साल में नीतीश कुमार की लंबी चौड़ी डिमांड, क्या निर्मला सीतामरण लगाएंगी मुहर?

Trending news