बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 फरवरी को अपनी प्रगति यात्रा के तहत शेखपुरा जिले के गगौर गांव का दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने गांव में चल रही सरकारी योजनाओं की निगरानी तेज कर दी है.
Trending Photos
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 फरवरी को अपनी प्रगति यात्रा के तहत शेखपुरा जिले के गगौर गांव पहुंचने वाले हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. गगौर पंचायत के अधिकारियों की टीम दिन-रात गांव में चल रही सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने में जुटी है. शेखपुरा के डीएम खुद इन कार्यों की निगरानी कर रहे हैं, ताकि मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सभी योजनाओं को ठीक से लागू किया जा सके.
सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए काम तेज
मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के लिए गगौर गांव की तस्वीर को बदलने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम काम कर रही है. यहां के स्कूल, कस्तूरबा विद्यालय, तालाब, सड़क, बिजली, पानी और गली-नाली जैसी बुनियादी सुविधाओं पर काम किया जा रहा है. विभिन्न सरकारी विभाग मिलकर इन कार्यों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मुख्यमंत्री का दौरा सफल हो सके और गांव के लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.
राजद विधायक विजय सम्राट भी कर रहे दौरा
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट भी गगौर गांव का दौरा कर रहे हैं. वह अधिकारियों से लगातार संपर्क कर रहे हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में, ग्रामीणों ने विधायक से पश्चिम टोला और बिंद टोला में सड़क निर्माण की मांग की थी. विधायक ने इस पर ध्यान देते हुए घाटकुसुंभा प्रखंड के बीडीओ और डीएम से संपर्क किया और यहां सड़क निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए.
ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान जल्दी होगा
विधायक विजय सम्राट ने कहा कि पश्चिम टोला में करीब 200 परिवार रहते हैं और सड़क की स्थिति बहुत खराब है. इस समस्या को हल करने के लिए उन्होंने अधिकारियों से जल्दी कार्य शुरू करने की अपील की. विधायक ने यह भी सुनिश्चित किया कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले गगौर गांव के सभी टोले में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. वह लगातार अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयासरत हैं.
ये भी पढें- अनिल अंबानी और पत्नी टीना अंबानी पहुंची गया, अपने पूर्वजों का किया पिंडदान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!