Bihar News: बिहार के बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी हुई. जिसमें नोटों का अंबार बरामद हुआ है. इतना कैश मिला की टीम के गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ गईं.
Trending Photos
Bihar News: बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसने सरकारी विभाग के होश उड़ा दिए. बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर हुई छापेमारी ने एक बार फिर सरकारी विभागों जड़े जमाए बैठा भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. विजिलेंस टीम की छापेमारी में इतना कैश मिला कि गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ गईं. जानिए क्या है पूरा मामला.
बेतिया के बसंत विहार इलाके में विजिलेंस टीम जिला शिक्षा अधिकारी यानि DEO रजनीकांत प्रवीण के घर छापेमारी करने पहुंची थी. उसे भी अंदाजा नहीं था कि उसके हाथ ऐसा खजाना लगने वाला है. रजनीकांत प्रवीण के घर में रखे बेड में नोटों से भरी बोरियों को छिपाकर रखा गया था. इतना कैश मिला कि गिनते-गिनते अफसरों के हाथ दुखने लगे. लिहाजा गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ गई.
बता दें कि रजनीकांत प्रवीण लगभग तीन सालों से बेतिया में तैनात हैं. विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि उन्होंने अवैध रूप से काफी संपत्ति जमा कर रखी है. रजनीकांत 2005 से नौकरी में है और उन पर अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित आवास पर नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी उनके आवास पर छापेमारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि रजनीकांत प्रवीण के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बगहा के ठिकानों पर भी विजिलेंस ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि इन जिलों से भी काफी कैश बरामद हुआ है.
ओवैसी Vs योगी..ऐसी 'जंग' देखी नहीं होगी!
शिव की काशी पर वक्फ का कब्जा कैसे?
बि हार में शिक्षा अधिकारी के बेडरूम में RAIDदेखिए DNA LIVE Anant Tyagi के साथ@Anant_Tyagii https://t.co/SjboajCrWs
— Zee News (@ZeeNews) January 23, 2025
रजनीकांत प्रवीण मूल रूप से नालंदा के रहने वाला है. उनके ठिकानों से अब तक 3 करोड़ की चल अचल संपत्ति बरामद हो चुकी है.परिवार के सदस्यों के नाम पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में करोड़ों के फ्लैट और जमीनें हैं. उनकी पत्नी समस्तीपुर, बगहा और दरभंगा में प्राइवेट स्कूल चला रही हैं.