DNA: बिहार में मिला नोटों का अंबार, कैश गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें
Advertisement
trendingNow12614244

DNA: बिहार में मिला नोटों का अंबार, कैश गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें

Bihar News: बिहार के बेतिया के जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी हुई. जिसमें नोटों का अंबार बरामद हुआ है. इतना कैश मिला की टीम के  गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ गईं.

DNA: बिहार में मिला नोटों का अंबार, कैश गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीनें

Bihar News: बिहार के बेतिया से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिसने सरकारी विभाग के होश उड़ा दिए. बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी के ठिकानों पर हुई छापेमारी ने एक बार फिर सरकारी विभागों जड़े जमाए बैठा भ्रष्टाचार की पोल खोलकर रख दी है. विजिलेंस टीम की छापेमारी में इतना कैश मिला कि गिनने के लिए मशीनें मंगानी पड़ गईं. जानिए क्या है पूरा मामला. 

बेतिया के बसंत विहार इलाके में विजिलेंस टीम जिला शिक्षा अधिकारी यानि DEO रजनीकांत प्रवीण के घर छापेमारी करने पहुंची थी.  उसे भी अंदाजा नहीं था कि उसके हाथ ऐसा खजाना लगने वाला है. रजनीकांत प्रवीण के घर में रखे बेड में नोटों से भरी बोरियों को छिपाकर रखा गया था. इतना कैश मिला कि गिनते-गिनते अफसरों के हाथ दुखने लगे. लिहाजा गिनती के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगानी पड़ गई.

बता दें कि रजनीकांत प्रवीण लगभग तीन सालों से बेतिया में तैनात हैं. विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि उन्होंने अवैध रूप से काफी संपत्ति जमा कर रखी है. रजनीकांत 2005 से नौकरी में है और उन पर अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

रजनीकांत प्रवीण के बेतिया स्थित आवास पर नहीं बल्कि दूसरे जिलों में भी उनके आवास पर छापेमारी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि रजनीकांत प्रवीण के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर और बगहा के ठिकानों पर भी विजिलेंस ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि इन जिलों से भी काफी कैश बरामद हुआ है.

 

रजनीकांत प्रवीण मूल रूप से नालंदा के रहने वाला है. उनके ठिकानों से अब तक 3 करोड़ की चल अचल संपत्ति बरामद हो चुकी है.परिवार के सदस्यों के नाम पटना, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में करोड़ों के फ्लैट और जमीनें हैं. उनकी पत्नी समस्तीपुर, बगहा और दरभंगा में प्राइवेट स्कूल चला रही हैं. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news