Medha Kulkarni: महाराष्ट्र में एक दीवार पर मौजूद हरे रंग पर भाजपा सांसद ने भगवा कलर कर दिया है. उनका आरोप है कि यहां पर अचानक हरा रंग करने के बाद अगरबत्ती और प्रसाद दिखाई देने लगा. ये मजार बनने की साजिश चल रही थी, हमें सतर्क रहना चाहिए.
Trending Photos
Medha Kulkarni: पुणे में एक भाजपा सांसद ने कुछ अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहर में एक हरे रंग की दीवार को भगवा रंग से रंगकर नया राजनीतिक विवाद छेड़ दिया है. भाजपा नेता के इस कदम पर उद्धव सेना के एक नेता ने सवाल उठाया और इस कदम को बचकाना करार दिया है. दीवार को भगवा रंग से रंगने वाली भाजपा की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी ने कहा कि शहर में दीवारों को जानबूझकर हरा रंग नहीं दिया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि यह रंग विवादास्पद हो सकता है.
कुलकर्णी ने खुद ट्वीट करते हुए लिखा,'कल, एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हुआ कि सदाशिव पेठ में ज्ञानप्रबोधिनी स्कूल के बगल वाली सड़क को हरे रंग से रंगा गया था और वहां पूजा के लिए माला, फूल के साथ-साथ अगरबत्ती भी जलाई गई थी. मैंने आज उस जगह पर जाकर जांच की. हरे रंग पर भगवा रंग करना मजेदार था.' उन्होंने आगे कहा,'इस तरह की गतिविधियां हाल ही में बढ़ी हैं, न सिर्फ पुणे शहर में बल्कि महाराष्ट्र के कई अन्य हिस्सों में भी. ये जगह पहले आकार में छोटी थी, अब अचानक कब्जे में आ रहे हैं. हमें सतर्क रहना चाहिए.'
Special Report On Pune Medha Kulkarni |पुण्यात भिंतीला हिरवा रंग, चादर, फुले.. मेधा कुलकर्णी आक्रमक#zee24taas #bjpmaharashtra #medhakulkarni #maharashtranews #politics pic.twitter.com/KKV49iSfNZ
— ZEE २४ तास (@zee24taasnews) December 30, 2024
कुलकर्णी के मुताबिक दीवार मूल रूप से पीले रंग की थी. फूल और अगरबत्ती अचानक उस जगह पर दिखाई देने लगे. उन्होंने ने पूछा कि फूल और प्रसाद पहले कभी वहां नहीं थे, वे अचानक कैसे दिखाई देने लगे? अपने फैसले के बारे में बताते हुए कुलकर्णी ने कहा,'हमने हरा रंग हटा दिया और हिंदू गौरव के प्रतीक के रूप में दीवार को भगवा रंग से रंग दिया. यह हिंदुओं को जागृत करने का एक हिस्सा है. हमें इस कदम पर फख्र है और हम ऐसी जगहों को 'मजार' में बदलने या नमाज़ शुरू करने के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.'
इतना ही नहीं भाजपा सांसद ने नागरिकों से 'हिंदू भूमि और संपत्तियों' की सुरक्षा करने की भी की और पुणे में अन्य जगहों पर ऐसी घटनाओं के खिलाफ चेतावनी दी.
हम भगवा धारी है l
हम श्रीराम पुजारी है llकाल सदाशिव पेठेतील ज्ञानप्रबोधिनी शाळेच्या शेजारील गल्लीमध्ये हिरवा रंग देऊन तिथे हार, फुले, अगरबत्ती लावून पूजा करण्यात आल्याचे व्हाट्सअप viral झाले. मी आज आवर्जून त्या ठिकाणी शहानिशा करण्यासाठी गेले. आधी खात्री करून घेतली आणि मग… pic.twitter.com/zf0u09f7tq
— Dr. Medha Kulkarni (@Medha_kulkarni) December 28, 2024
कुलकर्णी के कार्यों की शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे ने तीखी आलोचना की. साथ ही भाजपा की प्राथमिकताओं पर सवाल भी खड़े किए. उन्होंने पूछा,'क्या पुणे में भाजपा कार्यकर्ताओं या मेधा कुलकर्णी ने महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों के लिए वही चिंता दिखाई जो उन्होंने दीवार को रंगने के लिए दिखाई थी?' सुषमा अंधारे ने कहा,'अगर जनप्रतिनिधि ऐसी बचकानी हरकतें करना चाहते हैं तो उन्हें राजनीति छोड़कर धार्मिक कार्यों पर ध्यान देना चाहिए.'