BJP MP Tejaswi Surya: बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या को सोशल मीडिया में आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है जिसमें वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जलपान गृह का प्रचार करते हुए डोसा खाते और उसके स्वाद की तारीफ में कसीदे काढ़ते नजर आ रहे हैं.
Trending Photos
Bengaluru Flood: बेंगलुरू में बाढ़ की विभीषिका के बीच एक वीडियो ने बेंगलुरु दक्षिण से लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या को सोशल मीडिया में आलोचनाओं के घेरे में ला दिया है जिसमें वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक जलपान गृह का प्रचार करते हुए डोसा खाते और उसके स्वाद की तारीफ में कसीदे काढ़ते नजर आ रहे हैं. दरअसल 40 सेंकेड का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या पद्मनाभ नगर में एक होटल में बैठ कर ‘बटर मसाला डोसा’ और उत्पम खाते और व्यंजन के स्वाद तथा गुणवत्ता की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सांसद ने लोगों से वहां आने और स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाने का भी आग्रह किया.
निशाने पर हैं तेजस्वी सूर्या
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब का है लेकिन कांग्रेस के सोशल मीडिया की राष्ट्रीय सह संयोजक लावण्या बल्लाल ने कहा कि वीडियो पांच सितंबर का बताया जा रहा है जब शहर के अधिकतर हिस्सों में बाढ़ थी. बल्लाल ने ट्वीट किया, पांच सितंबर का वीडियो जिसमें तेजस्वी सूर्या नाश्ते का लुत्फ उठा रहे हैं जबकि बेंगलुरु डूब रहा है. क्या वह बाढ़ प्रभावित एक भी इलाके में गए हैं ?
उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, किसी की तेजस्वी सूर्या से और उनके सहयोगियों से बात हुई? क्या वे बेंगलुरु में हैं? कई उपयोगकर्ताओं ने सूर्या का वीडियो साझा किया है जिसमें कांग्रेस की पूर्व सांसद राम्या भी शामिल है. लोगों ने इसके बाद सूर्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक उपयोगकर्ता ने लिखा, फूड ब्लॉगर तेजस्वी सूर्या, अगर आपको होटलों का प्रचार करना है तो हमें ओआरआर में कॉफी के लिए मिलना चाहिए.
आम आदमी पार्टी के नेता पृथ्वी रेड्डी ने लिखा, जब रोम जल रहा था तब नीरो बंसी बजा रहा था. जब बेंगलुरु डूब रहा था तेजस्वी सूर्या डोसा खा रहे थे और उन लोगों का उपहास उडा रहे थे जो उन्हें सत्ता में ले कर आए. अगली बार मतदान से पहले इस तस्वीर और इस मुस्कुराहट को याद रखिएगा.
Video dated 5th September.@Tejasvi_Surya was enjoying a good breakfast while Bangalore was drowning.
Has he visited even a single flood affected region? pic.twitter.com/uFnZ4Rjs1m— Lavanya Ballal (@LavanyaBallal) September 6, 2022
सूर्या की आलोचना करते हुए एक उपयोगकर्ता ने लिखा सांसद का नाम - तेजस्वी सूर्या, निर्वाचन क्षेत्र - बेंगलुरू दक्षिण , पिछले तीन दिन में केजरीवाल पर किए गए ट्वीट की संख्या 240 , राहुल गांधी पर किए गए ट्वीट की संख्या 17 , इंदिरा गांधी और नेहरू पर किए गए ट्वीट की संख्या 55 , मोदी की तारीफ में किए गए ट्वीट की संख्या 137 , बेंगलुरू बाढ़ पर किए गए ट्वीट की संख्या 00.
कुछ उपयोगकर्ताओं ने ‘‘सूर्या नदारद’’ टिप्पणी के साथ ट्वीट किये. ऐसे ही एक ट्वीट में कहा गया है बिना किसी वजह के वह कांग्रेस शासित राज्यों में जाएंगे, लेकिन अब उनका अपना राज्य सबसे बुरी आपदा से गुजर रहा है तो वह नदारद हैं.
ज्यादातर ट्वीट में हालांकि सूर्या ही निशाने पर हैं लेकिन कुछ ट्वीट में सवाल किए गए हैं कि बेंगलुरू के दो अन्य सांसदों सदानंद गौड़ा (उत्तर) और पी सी मोहन (मध्य) ने शहर में बारिश की वजह से मची तबाही को लेकर कोई ट्वीट क्यों नहीं किया. गौड़ा और मोहन दोनों ही भाजपा से हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर