Madhya Pradesh: प्यार में खाया धोखा और खोल ली चाय की दुकान, नाम रखा 'M बेवफा चाय वाला'
Advertisement
trendingNow11454485

Madhya Pradesh: प्यार में खाया धोखा और खोल ली चाय की दुकान, नाम रखा 'M बेवफा चाय वाला'

Tea Shop:  इस दुकान का नाम आपको अटपटा लग रहा है तो आप बता दें कि इस नाम के पीछे एक असफल प्रेमी का दर्द छिपा है. जिसका कहना है कि उसे अपनी प्रेमिका से प्यार में धोखा मिला है.

Madhya Pradesh: प्यार में खाया धोखा और खोल ली चाय की दुकान, नाम रखा 'M बेवफा चाय वाला'

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगर के बस स्टैंड पर स्थित एक चाय की दुकान लोगों का ध्यान खींच रही है. सोशल मीडिया पर भी इस दुकान की चर्चा हो रही है. इस दुकान की चाय से ज्यादा इसका नाम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका नाम है 'M बेवफा चाय वाला'.

अगर यह नाम आपको अटपटा लग रहा है तो आप बता दें कि इस नाम के पीछे एक असफल प्रेमी का दर्द छिपा है. जिसका कहना है कि उसे अपनी प्रेमिका से प्यार में धोखा मिला है. M अक्षर से युवक की पूर्व प्रेमिका का नाम शुरू होता है. दरअसल युवक ने यह नाम पूर्व प्रेमिका को चिढ़ाने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रखा है।

इस दुकान पर चाय की कीमतें अलग-अलग है और काफी दिलचस्प आधार पर तय होती हैं. जैसे अगर प्रेमी जोड़ा इस दुकान पर चाय पीएगा तो उन्हें एक चाय की 10 रुपये कीमत देनी होगा. दिलजले आशिक अगर चाय पीने पहुंचेगा तो 5 रुपये का ऑफर मिलेगा.

अब बात दुकान खोलने वाले युवक की. युवक का नाम है अंतर गुर्जर. गुर्जर का कहना है कि उसकी पांच साल पहले एक शादी में आई एक लड़की से मुलाकात हुई थी. पहली मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों ने एक दूसरे का मोबाइल नंबर शेयर किया और फिर मोबाइल पर शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला जो कि डेढ़ साल तक चलता रहा.

अंतर के टूटे सपने
अंतर के मुताबिक शादी में कोई अड़चन नहीं क्योंकि दोनों एक ही समाज से आते थे. लेकिन अंतर के सपने पूरे नहीं हो सके और उसकी प्रेमिका की कहीं और सगाई हो गई और लड़की ने अंतर से शादी करने से साफ इनकार कर दिया. लड़की अंतर से कहा कि जिसके साथ मेरी शादी हो रही है वह अच्छा कमाता है तुम्हारे पास क्या है.

इसके बाद अंतर की कहानी कुछ अलग हो जाती है. प्यार में ठुकराए एक आशिक की तरह उसका जीवन भी उदासी से भर गया था लेकिन एक समझाने पर उसने कुछ बन कर कुछ कर दिखाने की ठानी. इश्क में धोखा खाने के बाद करीब डेढ़ साल बाद युवक ने चाय की दुकान खोल ली.

हालांकि दुकान खोल कर भी अंतर ने अपनी पूर्व प्रेमिका की एक इच्छा ही पूरी की है. क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उससे कहा था कि वह जब भी चाय की दुकान खोले तो उसका नाम मेरे नाम पर ही रखना. अंतर ने ऐसा ही किया है बस अपनी पूर्व प्रेमिका का पूरा नाम न लिखकर सिर्फ पहला अक्षर 'M'ही रखा.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news