Trending Photos
CM Yogi Adityanath witnessed solar eclipse: पूरे देश ने आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखा. देश के पूर्वोत्तर छोर के अलावा यह सूर्य ग्रहण लगभग हर राज्य में दिखाई दिया. देश के हर कोने से सूर्य ग्रहण की तस्वीरें सामने आई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अद्भुत खगोलीय घटना के साक्षी बने. उन्होंने गोरखपुर में आसमान में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा.
सीएम योगी ने देखा सूर्य ग्रहण
देश में सूर्य ग्रहण शाम चार बजे के बाद शुरू हुआ. सूर्यास्त तक यह देश के हर इलाके में देखने को मिला. बता दें कि गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सूर्य ग्रहण देखा. सीएम योगी ने खास चश्मे और टेलिस्कोप की मदद से इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देखा.
यह ब्रह्मांड की अद्भुत घटनाओं में से एक है। अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ग्रहण की जो प्रवृति रही है उसी के क्रम में अमावस्या के अवसर पर आज सूर्य ग्रहण की घटना को देखने का एक अवसर प्राप्त हुआ है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर https://t.co/3g96zLJgEM pic.twitter.com/hWmq9Y7yKc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
ग्रहण के बाद लोगों ने किया गंगा स्नान
सूर्य ग्रहण के खत्म होते ही हरिद्वार के अलावा अन्य जगहों पर लोगों ने गंगा स्नान किया. तमाम जगहों पर गंगा घाट पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. बता दें कि भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण देखा गया. साल का अखिरी सूर्य ग्रहण पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दिया.
यहां देखें वीडियोः
यहां देखें तस्वीरेंः
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आंशिक सूर्य ग्रहण देखा। pic.twitter.com/OSbt9uegA8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2022
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर