CWC मीटिंग से पहले ही कांग्रेस ने कर लिया सेल्फ गोल, पोस्टर में दिखा देश का ऐसा नक्शा..मचा बवाल
Advertisement
trendingNow12575393

CWC मीटिंग से पहले ही कांग्रेस ने कर लिया सेल्फ गोल, पोस्टर में दिखा देश का ऐसा नक्शा..मचा बवाल

India map: बीजेपी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के लिए भारत की संप्रभुता का अपमान किया है. यह शर्मनाक है कि देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल से ऐसी लापरवाही हुई है.

CWC मीटिंग से पहले ही कांग्रेस ने कर लिया सेल्फ गोल, पोस्टर में दिखा देश का ऐसा नक्शा..मचा बवाल

CWC meeting controversy: कर्नाटक के बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. इस विशेष बैठक का आयोजन महात्मा गांधी द्वारा 1924 में कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालने की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया जा रहा है. लेकिन बैठक के लिए लगाए गए पोस्टरों ने विवाद पैदा क्र दिया है. हुआ यह कि इन पोस्टरों में भारत का ऐसा नक्शा दिखाया गया है, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर POK और अक्साई चिन गायब हैं. इस मुद्दे पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं.

भारत के विवादित नक्शे ने हलचल मचा दी
दरअसल, इन पोस्टर्स को बीजेपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. पोस्टर्स में दिखाई दिए भारत के विवादित नक्शे ने हलचल मचा दी है. बीजेपी का कहना है कि नक्शे में भारत की संप्रभुता को ठेस पहुंचाई गई है. पार्टी ने आरोप लगाया कि नक्शे में POK और अक्साई चिन को भारत का हिस्सा नहीं दिखाया गया है. कर्नाटक बीजेपी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कांग्रेस ने वोटबैंक की राजनीति के लिए भारत की संप्रभुता का अपमान किया है. यह शर्मनाक है कि देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल से ऐसी लापरवाही हुई है.

 कांग्रेस पर तीखा प्रहार
इतना ही नहीं बीजेपी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ की है. पूर्व में राहुल गांधी और शशि थरूर ने भी ऐसे नक्शे साझा किए थे. यह कांग्रेस की भारत विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि क्या यह सिर्फ संयोग है या किसी व्यवस्थित साजिश का हिस्सा? बीजेपी ने इसे देशविरोधी ताकतों के साथ कांग्रेस के गठजोड़ का प्रमाण बताया और कहा कि सरकार और जनता इन मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी.

100 साल पूरे होने के मौके पर
फिलहाल कांग्रेस ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. लेकिन यह विवाद अगर तूल पकड़ता है तो कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका हो जाएगा. खासकर तब जब पार्टी अपने ऐतिहासिक वर्ष का जश्न मना रही है. उधर बेलगावी में 26 दिसंबर से कांग्रेस का दो दिन चलने वाला अधिवेशन शुरू हो रहा है. ये अधिवेशन 1924 में हुए कांग्रेस के 39वें अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर रखा गया है. इसके लिए कांग्रेस ने जोरदार तैयारी की है.

Trending news