AIIMS के बाद दिल्ली के इस बड़े हॉस्पिटल के सर्वर पर साइबर हमला, बढ़ी चिंता
Advertisement
trendingNow11469977

AIIMS के बाद दिल्ली के इस बड़े हॉस्पिटल के सर्वर पर साइबर हमला, बढ़ी चिंता

Cyber Attack AIIMS: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ है. एम्स के सर्वर पर साइबर हमले के बाद दिल्ली का दूसरा बड़ा अस्पताल इसकी चपेट में आया है.

AIIMS के बाद दिल्ली के इस बड़े हॉस्पिटल के सर्वर पर साइबर हमला, बढ़ी चिंता

Cyber Attack On Safdarjung Hospital: दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सर्वर पर हाल ही में साइबर हमला (Cyber Attack) हुआ था और अब शहर का एक और बड़ा अस्पताल सफदरजंग हॉस्पिटल (Safdarjung Hospital) इसका शिकार हो गया है. हैकर्स ने सफदरजंग अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक किया है. एम्स हैकिंग मामले में चीन पर आरोप लगे थे कि चीन में बैठे हैकर्स ने इसको अंजाम दिया है. लेकिन इस बीच दिल्ली का सफदरजंग अस्पताल भी इसकी चपेट में आ गया है.

सफदरजंग अस्पताल के सर्वर पर साइबर हमला

हालांकि, सफदरजंग अस्पताल के सर्वर की हैकिंग का अटैक उतना गंभीर नहीं है, जितना दिल्ली एम्स वाला था. संभावना है कि इस साइबर हमले में डेटा लीक नहीं होगा क्योंकि सफदरजंग हॉस्पिटल का अधिकतर काम मैनुअल मोड पर चलता है.

हॉस्पिटल के सर्वर का कुछ हिस्सा प्रभावित

सफदरजंग हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर बीएल शेरवाल ने बताया कि साइबर अटैक उच्च स्तर का नहीं है. हॉस्पिटल के सर्वर का कुछ भाग ही प्रभावित हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि हैकर्स ने कुछ दिन पहले ही हॉस्पिटल प्रणाली को प्रभावित किया था. तब सर्वर 1 दिन के लिए डाउन हो गया था.

सफदरजंग अस्पताल का डेटा सुरक्षित

डॉक्टर बीएल शेरवाल ने आगे कहा कि सफदरजंग हॉस्पिटल प्रशासन के साथ एनआईसी (NIC) की टीम ने दिक्कत को ठीक कर दिया है और हॉस्पिटल अब ठीक से चल रहा है. डेटा सुरक्षित है.

सफदरजंग हॉस्पिटल के अधिकारी ने कहा कि सफदरजंग हॉस्पिटल पर साइबर अटैक एम्स दिल्ली रैनसमवेयर अटैक जैसा नहीं है. लगभग एक दिन तक अस्पताल का सर्वर डाउन रहा. हालांकि, बाद में उसे ठीक कर लिया गया.

साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल ने बताया कि भारत को साइबर हमलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे. सरकार को इसके लिए एक समर्पित मंत्रालय बनाना चाहिए जो सिर्फ साइबर से जुड़े मामले ही देखे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news