Delhi: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, केजरीवाल बोले- LG साहब कानून व्यवस्था के लिए भी समय निकालें
Advertisement
trendingNow11398741

Delhi: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, केजरीवाल बोले- LG साहब कानून व्यवस्था के लिए भी समय निकालें

Delhi News: स्वाति मालीवाल ने कहा है कि जब यह घटना हुई है तब वह और उनकी मां घर पर नहीं थींं. उन्होंने कहा, 'कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं. मैं दिल्ली पुलिस में शिकायत कर कर रही हूं.’

Delhi: DCW प्रमुख स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, केजरीवाल बोले- LG साहब कानून व्यवस्था के लिए भी समय निकालें

Swati Maliwal News: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल  के घर पर हमला हुआ है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है कि हमलावर ने गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की है. मालीवाल  ने कहा कि वह इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज करने जा रही है.

स्वाति मालीवाल  ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया. मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की. शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं. दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं.’

 

मालीवाल  के घर पर हुए इस हमले की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में क़ानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है. यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं है. खुले आम क़त्ल हो रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि LG साहिब थोड़ा समय क़ानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे.‘

बता दें दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने पिछले हफ्ते आरोप लगाया था कि जब से उन्होंने फिल्मकार साजिद खान को रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ से बाहर निकालने की मांग करते  हुए केंद्र को पत्र लिखा है, तब से उन्हें बलात्कार की धमकियां मिल रही हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म निर्माता साजिद खान को रियलिटी शो ‘‘ बिग बॉस’’ से बाहर करने की मांग की थी. साजिद खान पर ‘मीटू’ आंदोलन के दौरान कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. बता दें ‘‘बिग बॉस’’ के 16वें सीजन का पहला एपिसोड एक अक्टूबर को टेलीकास्ट किया गया. इस शो को होस्ट सलमान खान करते हैं.

(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news