Delhi Assembly Elections: दिल्ली में मतदान की तारीख जैसे- जैसे नजदीक आ रही है वैसे- वैसै सियासी पारा हाई हो गया है. राजनेता एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप- प्रत्यारोप लगा रहे हैं, अब पंजाबियों के मुद्दे को लेकर आप ने बीजेपी को घेरा है.
Trending Photos
Delhi Assembly Elections: दिल्ली में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है, नए-नए मुद्दे खोजे जा रहे हैं, जमकर आरोप-प्रत्यारोप लग रहा है, हर पार्टी मौके और मुद्दे की तलाश में है और ऐसा ही कुछ आज बीजेपी नेता परवेश वर्मा के बयान के बाद हुआ, पंजाबियों पर दिए गए परवेश वर्मा के बयान पर केजरीवाल ने सीधा निशाना साधा और इसे पंजाबियों के अपमान से जोड़ दिया, वैसे आज कांग्रेस और बीजेपी एक सुर में एक मुद्दे पर एकजुट दिख रहे थे.
दिल्ली में मतदान होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है, पूर्वांचलियों के बाद अब पंजाबियों के नाम पर राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी परवेश वर्मा के पंजाबियों पर दिए बयान को लेकर बीजेपी को घेर रही है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में पंजाब की सरकारी तंत्र के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. बता दें कि दिल्ली में 19 फीसदी वोटर्स पंजाबी है इसीलिए ये मुद्दा जोर पकड़ रहा है.
हालांकि बीजेपी को जिन आरोपों पर अरविंद केजरीवाल घेर रहे हैं ऐसा ही आरोप कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर लगाया है. बता दें कि आज इस मामले में विवाद बढ़ा तो परवेश वर्मा ने केजरीवाल और भगवंत के खिलाफ झूठा प्रचार के आरोप में 50-50 करोड़ के मानहानि का केस करने की बात भी कह डाली.
दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को चिट्ठी लिखकर उन वीवीआईपी लोगों की जानकारी साझा करने को कहा है जिन्हें वीआईपी सिक्योरिटी मिली हुई है और वो जो दिल्ली में आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली में सुरक्षा दिल्ली पुलिस देगी, साथ ही गणतंत्र दिवस को देखते हुए दिल्ली में विशेष सुरक्षा का इंतजाम किया गया है.
सीएम योगी करेंगे प्रचार
दिल्ली में जब से चुनाव तारीखों को ऐलान हुआ है तब से हर रोज नए मुद्दे सामने आ रहे हैं, कभी धर्म तो कभी क्षेत्र तो कभी रेवड़ी.अभी तो वोटिंग में 11 दिन बचे हैं, कल से सीएम योगी भी चुनाव प्रचार करने वाले हैं, उसके बाद दिल्ली चुनाव में असली गरमाहट आएगी.
DNA : दिल्ली चुनाव में 'पंजाबी पॉलिटिक्स' की एंट्री ! दिल्ली चुनाव में पंजाब पर क्यों छिड़ी 'जंग'? @pratyushkkhare pic.twitter.com/pOg9VyoTot
— Zee News (@ZeeNews) January 22, 2025
हर पांचवां वोटर्स पंजाबी है