Advertisement
trendingPhotos2612643
photoDetails1hindi

टीवी का वो टॉप एक्टर, 'सम्राट' बनकर हो गया था रातोंरात पॉपुलर, कर चुका है बी ग्रेड फिल्म में काम

Tv Big Actor Worked in B Grade Movie: आज हम आपको टीवी के ऐसे बिगेस्ट सितारे के बारे में बताने जा रहे हैं जो स्टार नहीं बल्कि खुद को एक्टर बनने में ही खुश है. इस सितारे ने ढेरों फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है. यहां तक कि कई सीरियल में उनके रोल लोगों के लिए यादगार बन गए. ना केवल इनकी एक्टिंग की तारीफ हिंदी टीवी सीरियल्स और फिल्मों में होती है बल्कि ये कई मराठी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. बावजूद इन्होंने एक ऐसी बी ग्रेड फिल्म में काम किया जिसे देखने के बाद उनके फैंस शॉक्ड हो गए थे. 

टीवी का टॉप एक्टर

1/5
टीवी का टॉप एक्टर

46 साल के इस एक्टर का नाम समीर धर्माधिकारी हैं. पुणे के रहने वाले समीर शुरुआत में hydraulic machine डिजाइन के तौर पर काम करते थे. इसके बाद मुंबई शिफ्ट हो गए और कई ब्रांड्स के विज्ञापनों में काम किया. जिसमें विमल सूटिंग्स, नैस्कैफे शामिल है. इसके बाद समीर को उनका पहला टीवी शो मिला और उनके करियर की शुरुआत हो गई.

 

टीवी और बॉलीवुड में पॉपुलर

2/5
टीवी और बॉलीवुड में पॉपुलर

समीर का पहला टीवी शो 'राजा और रैंचो' था. जहां एक ओर समीर के करियर के टीवी में शुरुआत 1997 में हुई तो वहीं उन्हें1999 में पहली मराठी फिल्म Nirmala Machindra Kamble मिली. इसके बाद समीर ने फिल्मों और टीवी के कई शोज में एक साथ काम करते रहे. विकीपीडिया के मुताबिक 46 साल के एक्टर ने अभी तक 42 फिल्म 17 टीवी शोज में काम किया है.

एक रोल से छा गए

3/5
एक रोल से छा गए

समीर ने कई सारी फिल्मों और टीवी शोज में काम किया. लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा 2015 में आए 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में निभाए गए रोल सम्राट बिंदुसार मौर्य के लिए जाना जाता है. इसके साथ ही इन्हें मराठी फिल्म निरूप की भी खूब तारीफ हुई थी. यहां तक कि इस फिल्म को बेस्ट नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था.

28 साल से हैं एक्टिव

4/5
28 साल से हैं एक्टिव

फिल्मों की बात करें तो समीर ने मराठी के साथ-साथ कई हिंदी फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों 'दिल क्या करे', 'सत्ता', 'अग्निपथ', 'रेनकोट', 'सिंघम रिटर्न्स', 'प्रेम रतन धन पायो', 'मलाल' शामिल है. वहीं पॉपुलर हिंदी शोज में 'घर एक मंदिर', 'श्री गणेश', 'झांकी रानी' में निभाया गया बाल गंगाधर राव का रोल, 'महाभारत' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शुमार हैं.

बी ग्रेड फिल्म में किया काम

5/5
बी ग्रेड फिल्म में किया काम

समीर का नाम टीवी के उन एक्टर्स में शुमार है जो हमेशा एक्टिव रहे. लेकिन उतार चढ़ाव से भरी लाइफ में एक ऐसे वक्त आया कि वो बी ग्रेड फिल्म करने पर भी मजबूर हो गए थे. इस फिल्म का नाम 'मधुबाला' है. ये फिल्म साल 2006 में आई थी. 2 घंटा 13 मिनट की इस फिल्म को 5.2 रेटिंग मिली थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़