Chhaava Trailer Launch Photos: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की मचअवेटेड फिल्म 'छावा' (Chhaava) का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है. इस ट्रेलर को मुंबई में एक इवेंट में लॉन्च किया गया. इस मौके पर फिल्म के लीड हीरो विक्की कौशल माथे पर टीका लगाए नजर आए. वहीं, पैर में चोट लगी रश्मिका जैसे ही पहुंचीं तो विक्की उनका हाथ पकड़कर हर कदम पर साथ देते दिखे. छावा ट्रेलर लॉन्च की तस्वीरें.
'छावा' फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर विक्की कौशल सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहनकर पहुंचे. एक्टर ने माथे पर टीका लगाया हुआ है सा थी स्टेज पर चढ़ने से पहले जूते को भी उतार दिया.
विक्की कौशल का ये क्लासी देसी लुक फैंस को खूब भा रहा है. इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति सांभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. जिसके धमाकेदार ट्रेलर और उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है.
इस मौके पर रश्मिका मंदाना जैसे ही पहुंचीं तो उन्होंने मिनटों में सबका ध्यान खींच लिया.एक्ट्रेस इस मौके पर रेड कलर का घेरदार और कामदार सूट पहनकर पहुंचीं. बालों का बन बनाए और कान में झुमके पहने बेहद खूबसूरत लगी.
एक्ट्रेस के एक पैर में चोट लगी है. लिहाजा वो ठीक से नहीं चल पा रहीं. ऐसे में वो जैसे ही स्टेज की तरफ पहुंचीं तो विक्की झट से उनकी मदद करने पहुंच गए. विक्की ने जैसे ही रश्मिका की तरफ हाथ बढ़ाया तो वो खिलखिलाकर हंस पड़ीं.
विक्की रश्मिका का हाथ पकड़कर उन्हें ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बिल्कुल जेंटलमैन की तरह सहारा देते दिखे. इस मौके पर रश्मिका और विक्की के अलावा फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर और प्रोड्यूसर दिनेश विजान भी मौजूद थे. ये फिल्म 14 फरवरी को थिएटर में रिलीज हो रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़