Wazirabad विलेज के लोगों ने एक चोर को पानी की मोटर चुराने का आरोप लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी दी.
Trending Photos
Delhi Crime News: दिल्ली के वजीराबाद विलेज के लोगों ने एक चोर को पानी की मोटर चुराने का आरोप लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस ने ये जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए आरोपी के साथ मारपीट की और उसका सिर मुंडवा दिया.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, वजीराबाद विलेज के स्थानीय लोगों ने एक चोर को पानी की मोटर चुराने का आरोप लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया. उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसका सिर मुंडवा लिया. इस संबंध में कथित व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
Locals of Wazirabad village caught a thief red-handed, accusing him of stealing a water motor. They beat him up & shaved his head. Legal action under various sections of IPC has been initiated against the alleged persons in this regard: Delhi Police
(Pics from the viral video) pic.twitter.com/AuOOMw1hE2
— ANI (@ANI) August 19, 2022
जानकारी के मुताबिक, भीड़ ने शख्स को पकड़ा और उसे खंभे से बांधकर जमकर की पिटाई की. चोर को पीटते हुए, गंजा करते हुए और नाली साफ करवाते हुए इलाके के ही लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बनाया, जिसे अब इलाके के लोग सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इलाके के लोगो ने कानून हाथ मे लेते हुए खंभे से बांधकर चोर को पीटा
जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया तब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 323, 355, 504,34 तहत केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि साकिल नाम का शख्स पानी की मोटर चोरी कर रहा था, तभी लोगों ने रंगे हाथ उसे पकड़ा. लोगों ने कानून हाथ में लेते हुए उसको पीटा, बाल काट दिए और नाली भी साफ करवाई.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर