Trending Photos
Gujarat Morbi bridge accident Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी पुल हादसे की जगह का निरीक्षण किया. उन्होंने उस पुल का भी जायजा लिया जहां ये भयावह हादसा हुआ. इसके बाद वे हादसे के पीड़ितों से मिले. पीएम मोदी ने पीड़ितों से मुलाकात के बाद हादसे को लेकर हाई लेवल मीटिंग की. उन्होंने कहा कि मोरबी पुल दुर्घटना त्रासदी से संबंधित सभी पहलुओं की पहचान करने के लिए एक "विस्तृत और व्यापक" जांच समय की आवश्यकता है.
Went to Morbi, which witnessed the horrific bridge mishap. Met the bereaved families and extended condolences. I visited the site of the tragedy and went to the hospital where the injured are recovering. Also met those involved in rescue ops and chaired a review meeting. pic.twitter.com/hAZnJFIHh8
— Narendra Modi (@narendramodi) November 1, 2022
पीएम मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग
बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि जांच से महत्वपूर्ण सीख को जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए. अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें इस दुखद घड़ी में हर संभव मदद मिले. बैठक में सीएम भूपेंद्र पटेल और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद थे.
हादसे के घायलों से की मुलाकात
इससे पहले पीएम मोदी ने पुल ढहने वाली जगह का दौरा किया और स्थानीय अस्पताल भी गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. उन्होंने राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों से भी बातचीत की और उनके प्रयासों की सराहना की.
प्रधानमंत्री को मोरबी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बाद से जारी बचाव और राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी गई. हादसे से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा की गई. पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता मिले.
Morbi, Gujarat | PM Modi meets family members of the victims who lost their lives in the bridge collapse incident that happened on October 30 pic.twitter.com/GgHXSdH50d
— ANI (@ANI) November 1, 2022
पांच सदस्यीय समिति का गठन
बता दें कि गुजरात सरकार ने पुल गिरने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. मोरबी पुल ढहने के मामले में ओरेवा के अधिकारियों, पुल का नवीनीकरण करने वाली कंपनी, टिकट बेचने वालों और सुरक्षाकर्मियों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
(एजेंसी इनपुट के साथ)