दो महीने बाद थी शादी और घर में चल रही थी तैयारी... शहीद कैप्टन तिरंगे से लिपटे ताबूत में लौटे घर
Advertisement
trendingNow12643787

दो महीने बाद थी शादी और घर में चल रही थी तैयारी... शहीद कैप्टन तिरंगे से लिपटे ताबूत में लौटे घर

Akhnoor IED Blast: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LOC पर मंगलवार को IED विस्फोट में शहीद हुए झारखंड के हजारीबाग निवासी आर्मी कैप्टन करमजीत सिंह शादी 5 अप्रैल को होने वाली थी. 28 साल के कैप्टन सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ हजारीबाग में होगा.

दो महीने बाद थी शादी और घर में चल रही थी तैयारी...  शहीद कैप्टन तिरंगे से लिपटे ताबूत में लौटे घर

Akhnoor IED Blast: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में LOC पर मंगलवार को IED विस्फोट में शहीद हुए झारखंड के हजारीबाग निवासी आर्मी कैप्टन करमजीत सिंह उर्फ पुनीत का पार्थिव शरीर बुधवार शाम रांची एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो उठीं. गवर्नर संतोष कुमार गंगवार और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने एयरपोर्ट पर शहीद के परिजनों से मुलाकात कर उनके प्रति संवेदना व्यक्त की.

28 साल के कैप्टन करमजीत सिंह का अंतिम संस्कार गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ हजारीबाग में होगा. वह हजारीबाग शहर के जुलू पार्क मोहल्ले के रहने वाले थे. वह रेस्टोरेंट और टेंट हाउस के व्यवसायी अजनिंदर सिंह बख्शी और नीलू बख्शी के इकलौते बेटे थे.

5 अप्रैल को होने वाली थी शादी
उनकी शादी 5 अप्रैल को होने वाली थी. वह अपनी शादी की तैयारियों के सिलसिले में हाल में हजारीबाग आए थे और 10 दिन पहले वापस ड्यूटी पर लौटे थे. उनका रिश्ता आर्मी में काम करने वाली एक मेडिकल ऑफिसर के साथ तय हुआ था.

करमजीत सिंह मंगलवार को LOC पर सेना की जिस टुकड़ी को लेकर गश्त कर रहे थे, वह आतंकियों द्वारा बिछाई गई IED की चपेट में आ गई. करमजीत सिंह और टुकड़ी में शामिल एक कांस्टेबल इस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें सेना ने हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली.

करमजीत सिंह की शहादत की खबर के बाद उनके घर पर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का तांता लगा है. गवर्नर संतोष कुमार गंगवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हुए विस्फोट में हजारीबाग के वीर सपूत कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी जी के वीरगति प्राप्त करने का समाचार अत्यंत दुखद है. राष्ट्र सेवा में उनका सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा. मैं वीर योद्धा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख
वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की खबर अत्यंत दुखद है. उन्होंने ईश्वर से दोनों शहीदों की आत्मा को शांति की प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

झारखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए एक IED विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. कृतज्ञ राष्ट्र के रूप में हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणी रहेंगे. ( आईएएनएस इनपुट के साथ )

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news